Friday, November 29, 2024

Industrialist Ratan Tata 86th Birthday On 28 December Know His Motivation…

Ratan Tata Quotes: देश के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा को भला कौन नहीं जानता. रतन टाटा उद्योग व कारोबार की दुनिया में जाना माना नाम है. टाटा संस के चैयरमैन रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था और इस बार वे अपना 86वां जन्मदिन मनाएंगे.

रतन टाटा सफल उद्योगपति होने के साथ ही इन्वेस्टर और नेक दिल इंसान भी हैं. इसलिए इनके काम के साथ ही लोग इनके व्यक्तित्व से भी खूब प्रभावित होते हैं. क्योंकि रतन टाटा ने संघर्ष से सफलता का सफर तय किया गया है और एक कामयाब कारोबारी बनें.

रतन टाटा के आदर्श, विचार और सिद्धांतों से नई और युवा पीढ़ियों को जीवन की दिशा मिलती है. साथ ही उनके विचार सफलता पाने के लिए मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं. जानते हैं रतन टाटा के प्रेरणादायक विचार, जो जीवन में आगे बढ़ने, कामयाब होने और सफल होने में आपकी मदद करेंगे.

रतन टाटा के अनमोल विचार (Ratan Tata Quotes In Hindi)

कॉलेज की पढ़ाई के बाद 5 आंकड़े वाली सैलरी की मत सोचना, एक रात में कोई प्रेसिडेंट नहीं बनता. इसके लिए अथक मेहनत करनी पड़ती है.


जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि ईसीजी में एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं है.


 ‘तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी असफलता सिर्फ तुम्हारी है, किसी को इसका दोष मत दो. अपनी इस गलती से सीखो और जीवन में आगे बढ़ो.’


‘अच्छी पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को कभी मत चिढ़ाओ. एक समय ऐसा आएगा जब तुम्हें उसके नीचे भी काम करना पड़ सकता है.’


 ‘हम लोग इंसान हैं कोई कम्प्यूटर नहीं, इसलिए जीवन का मजा लीजिये, इसे हमेशा गंभीर मत बनाइये.’


‘मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता. मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूं.’


 ‘ऐसी कई चीजें हैं, जो अगर मुझे दोबारा जीने का मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से करूंगा. लेकिन मैं पीछे मुड़कर यह नहीं देखना चाहूंगा कि मैं क्या नहीं कर पाया.’


‘अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए. लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ मिलकर चलिए.’


‘अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं तो उन पत्थर का उपयोग अपना महल बनाने में कर लें.’


 ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: होइहि सोइ जो राम रचि राखा..जानिए तुलसीदास द्वारा रचित रामजी पर दोहे अर्थ सहित

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular