Sunday, November 24, 2024

If Your Kid Is Weak In Maths Or Studies Then Do Merqury Budh Remedies To…

Astrology: आपकी कुंडली को आपका आईना माना जाता है. आपकी कुंडली आपके आज और कल को दर्शाती है. आपके जीवन की हलचल आपकी कुंडली के जरिए पता की जा सकती है. अगर आपका बच्चा मैथ में कमजोर है या उसे गणित समझ में नहीं आती है तो वो कमजोर नहीं होता, बल्कि उस बच्चे की कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती है. इसीलिए उन बच्चों को मैथ में कमजोर कहा जाता है. बुध ग्रह आपकी बुद्धि या मस्तिष्क (Mind) का कारक है.

बुध ग्रह के कमजोर होने की वजह से बुद्धि कमजोर होती है या कहा जा सकता है आपकी याददाशत कमजोर हो जाती है. आपको अंक गणना में दिक्कतों झेलनी पड़ सकती हैं. अगर आपका बुध कमजोर है तो आपको गणना में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

बुध ग्रह को मैथ, कार्मस या अंक गणना का कारक माना गया है. बुध और चंद्रमा इन दोनों ग्रहों की स्थिति कमजोर होने की वजह से आपके बच्चे को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मैथ के फॉमुला याद नहीं रहते या समझ नहीं आता की हल क्या होगा. इस सब दिक्कतों का समना अगर आपका बच्चा भी कर रहा है तो आपको बुध से जुड़े उपाय राहत दिला सकते हैं.

बुध को मजूबत करने के उपाय (Budh Upay)

  • बुधवार के दिन गणेश जी को दुर्वा घास चढ़ाएं.
  • बुधवार के दिन गणेश जी के मंत्रों का जाप करें.
  • विद्या प्राप्ति की कामना के लिए मंत्र – विद्यार्थी लभते विद्यां, धनार्थी लभते धनम्, पुत्रार्थी लभते पुत्रान्-मोक्षार्थी लभते गतिम्.
  • बुधवार के दिन हरी चीजों का दान जरुर करें जैसे हरी सब्जियां, हरी दाल आदि.

तो आप भी इन सरल उपाय से अपने बच्चे को पढ़ाई में मदद कर सकते हैं. भगवान गणेश की कृपा से इन छोटे-छोटे उपाय से आपका बच्चा गणित और अंक शास्त्र में बेहतर कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023 Special: पितृ पक्ष में श्राद्ध की 16 तिथियों का क्या है महत्व, किस तिथि में किनका करें श्राद्ध

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular