Sunday, December 22, 2024

Horoscope Today August 22 2023 Read Your Astrological Predictions Of All…

Horoscope Today 22 August 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 22 अगस्त 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पुरे दिन पष्ठी तिथि रहेगी. आज सुबह 06ः32 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुक्ल योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा. चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है.

दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोजक्ट से तेजी आऐगी. शुक्ल योग के बनने से ट्रेडिंग बिजनस में एक्सपेक्टेशन से बेहतर र्स्टाटिंग होने के कारण आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा. बिजनस में आपके लिए नई योजनाओं पर काम शुरू करने का है. सर्विसक्लास या जॉब वाले लोग अगर आप रिटर्न्स को लेकर निश्चिंत हैं, तो ही कहीं इंवेस्टमेंट करें, अन्यथा पूंजी को सुरक्षित रखने में ही आपके लिए ज्यादा भलाई है. हेल्थ को लेकर सजग हो जाएं अपने डेली रूटिन में योगा, प्रणायाम और मेडिटेशन को शामिल करें. मेरिज लाइफ में बार-बार आप पुरानी बातों को न दोहराएं. फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करें अपनी मन की बातें उनके साथ शेयर करें. आप अपनी अर्निंग और खर्चे का ध्यान रखें. स्टूडेंट्स महत्वपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की प्लानिंग बनाएं. 

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा. बिजनस में नए आइडियाज शामिल करेंगे जिससे आप नए अचीवमेंट प्राप्त करेंगे. वर्कस्पेस पर आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और अपने वर्क को करते रहें. हेल्थ को लेकर रूटीन बनाएं और प्राणायाम करें. तनाव से बचने के लिए अपना वक्त बच्चों के साथ गुजारे. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताने से आपका दिन खुशियों भरा रहेगा. फैमिली में किसी सदस्य को बड़ी पहचान मिलेगी. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स वक्त आने पर आप खुद को बेहतर तरीके से साबित कर पाएंगे. स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल दिन बना रहेगा.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख मिलेगा. बिजनस में किसी पुराने प्रोजेक्ट का कार्य अटका हुआ हैं, तो अब आप उस प्रोजेक्ट पर कार्य करने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करें आपके लिए बेहतर रहेगा. वर्कस्पेस पर वर्क पर आपकी पकड़ स्ट्रोंग रहेगी, फिर भी आप अर्लट रहें. हेल्थ में अप-डाउन की स्थिति बनी रहेगी. फैमिली मेटर में पेरेंट्स का हेल्प मिलेगा. लाइफ पार्टनर के साथ खुशी के कुछ क्षण बिताएंगे. ऑफिशियली ट्रेवलिंग हो सकती हैं. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स में कुछ लोगों को अपनी लीडरशिप स्किल के कारण काफी तारीफें और समर्थन मिल सकता है.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे मॉ की अच्छी सेहत के लिए मॉ दुर्गा को याद करें. बिजनस में बिना रिसर्च के किया गया इन्वेस्टमेंट आपके लिए हानिकारक रहेगा. प्रॉपर रिसर्च करके ही इन्वेस्टमेंट करें. वर्कस्पेस पर वर्क करने से बचें. अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. हाई ब्लड प्रेशर की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. मेरिज लाइफ में लिए गए कुछ गलत जज़मेंट आपको अपनी फैमिली से दूर ले जाएंगे. पेरेंट्स आपकी सिच्यूऐशन को समझ लेंगे. ग्रहण दोष के बनने से जो लोग प्यार में पड़े हैं, उनके लिए प्यार को साकार करने के लिए समय ठीक नहीं रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए दिन डिफिकलिटिज़ से भरा रहेगा. सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की ट्रेवलिंग न करें. जरूरी होने पर ही करें वो भी सतर्कता के साथ. 

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें. बिजनस में आपके लिए अच्छे परिणाम पाने के लिए थोड़े एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने का दिन है. आप हर काम आसानी से कर पाएंगे. बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा. जॉब सर्चर की जॉब के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी.  वर्कप्लेस पर आप में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहेगा. स्पिरिचुअल प्रोग्राम एंड वर्क की तरफ आपका झुकाव बना रहेगा. फैमिली में आपके किए व्यवहार का आपके रिश्तों पर पूरा और बढ़िया असर हो सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ कुछ स्वीट एंड सावर पल बिताएंगे. स्टूडेंट्स, प्लेयर्स और आर्टिस्ट आज आपके स्वभाव में कुछ परिवर्तन आ सकता है जो आपको एक नई दिशा में ले जा सकता है. वेदर चेजैंज का आपकी हेल्प पर असर पर पड़ सकता है. इसलिए आप अपनी हेल्थ को लेकर अर्लट रहें. 

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. शुक्ल योग के बनने से प्रॉपर्टी डीलिंग करने वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा. अचानक प्रॉफिट आपके हाथ लगने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. लीडरशिप स्किल्स आपको जॉब मैं बहुत आगे ले जाएगी. फैमिली में सभी की बात सुने और उनके साथ टाइम स्पेंड करें. लाइफ पार्टनर के साथ छोटी-मोटी शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. पोलिटिकल लेवल पर आपके कार्यों की सराहना होगी. डाइजेशन की समस्या हो सकती है. खान-पान का ख्याल रखें. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट या स्पोर्ट्स पर्सन्स आपको अपने एफर्ट्स की गुणवत्ता के लिए सराहना मिल सकती है.स्टूडेंट्स को फ्यूचर प्लानिंग में फॅमिली का सपोर्ट मिलेगा. 

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा विचलित व अशांत. बिजनस में आपके करेक्ट डिसिशन मार्केट में आपको फेम दिलाएगा. आप अपने बिजनस के पेरलल किसी अन्य बिजनस में भी हाथ अजमाने के बारे में विचार कर सकते है, लेकिन पहले उसके बारे में रिसर्च अवश्य कर लें. वर्कस्पेस पर आपके वर्क करने की क्षमता को देखते हुए आपको कोई उच्च पोस्ट मिल सकती है. आपकी यह सक्सेस अन्य वर्कर को भी मोटिवेट करेगी. हर्ट पेशेंट को खास कर अपना ध्यान रखना होगा. उचित खान-पान और मेडिसन रेगुलर लेते रहें. फैमिली समस्यां में आपकी एडवाइज़ सबका दिल जीत लेगी. टेशन डिप्रेशन को दूर करने के लिए थोड़ा टाइम शांत चीत होकर एकांत में बैठकर योग-मेडिटेशन करें. स्टूडेंट्स अपनी आर्टिस्टिक स्किल्स पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे.

Weekly Vrat Tyohar 2023: व्रत-त्योहारों से भरा है अगस्त का आखिरी सप्ताह, हर दिन महत्वपूर्ण पर्व

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान. मुनाफा बाजार में कोई भी डिसिशन आप जल्दबाजी में न ले. बिजनस में अगर आप किसी काम को टालते रहे, तो ये आपके लिए भविष्य में तकलीफदेह साबित हो सकता है. वर्कस्पेस पर ज्यादा भाग दौड़ करने के बजाय स्मार्ट वर्क पर फोकस करें. सर दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. फैमिली लाइफ में किसी की बात आपके दिल को चुभ सकती है. ग्रहणदोष के बनने से निजी जीवन और लव लाइफ में आपको अपने व्यवहार को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. पोलिटिकल लेवल पर बिना रिसर्च किए किसी भी प्रकार का स्टेटमेंट नही दें, दिन आपके फेवर में नहीं है. रेलवे एंड बैंक की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एग्जाम एंड रिजल्ट की टेंशन रहेगी.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा करें. क्लॉथ के बिजनस पर्सन के लिए टाइम बेटर है काम में नई अवसर बनेंगी और आपकी प्लानिंग भी सक्सेस होगी. वर्कस्पेस पर पोस्ट एंड ट्रांसफर को लेकर अप डाउन की सिचुएशन बन सकती है. हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित पर्सन वसा युक्त खानपान को अपनी डाइट चार्ट से हटा लें. एक्सपेंडिचर को कम कर सेविंग की प्लानिंग अपनाना भविष्य के लिए बेहतर रहेगी. बेहेवियर में बदलाव फैमिली में खुशियां लाएगा. पार्टनर से आपको कुछ गिफ्ट मिल सकता है. लडका हो या लडकी प्रपोज करने में देरी ना करे क्योंकि सामने ही आपको हां ही मिलने वाली है. लेकिन दोनों राज़ी होने चाहिए एकतरफा नहीं होना चाहिए. किसी शुभ कार्य के लिए पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ समस्या आ सकती है. बिजनस में आपके सामने कम समय में ज्यादा काम करने की चुनौती हो सकती है. विकल्प मिलते हैं बहुत, मार्ग भटकाने के लिए, संकल्प एक ही काफी है, लक्ष्य पाने के लिए. दोपहर बाद बिजनस में फाइनेंसियल कंडीशन में काफी इम्प्रूवमेंट होगा. वर्कप्लेस पर नए आइडियाज के साथ आगे बढ़ने का दिन लग रहा है. नौकरी में आपको अपने पेंडिंग कामों को पूरा करने के लिए फोकस करना होगा. वर्कस्पेस पर आपको कोई रिस्पांसिबिलिटी मिल सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ दिन रोमांच और रोमांस बितेगा. दिन बहुत सुंदर रहेगा और ज्यादातर चीज आपके मन के मुताबिक होंगी. सेहत को लेकर अर्लट रहें. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को एग्जाम में बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे.बिज़नेस एंड पर्सनल ट्रेवल  का प्लान बन सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. शुक्ल योग के बनने से सर्जिकल एंड मेडिकल बिजनस में आपके हाथ कोई बड़ा ऑडर हाथ लग सकता है जिससे आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है. वर्कप्लेस पर आपके आइडियाज और प्लान्स लागु होने से आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. ये आज के एक्सट्रीम प्रोफेशनल युग में एक पॉवरफुल सच है कि कॉरपोरेट वर्ल्ड में जिसके पास नए इनोवेटिव आइडियाज हैं वही “ईंट का इक्का“ साबित होता है. वर्कस्पेस पर प्रमोशन के चांसेज बन सकते है. एक्सपेंडिचर पर लगाम लगाएं दिन आपके लिए बेटर रहेगा. लाइफ पार्टनर का साथ आपकी लाइफ में आ रही परेशानियों को कम करने में सहयोग करेंगे. फैमिली लाइफ में एंजॉय करने में दिन व्यतित होगा. रूटीन चेकअप पर ध्यान दें और योगा को अपनी लाइफ में एड करें. घर से दूर रहकर स्टडी कर रहे स्टूडेंट्स का दिन बेहतर रहेगा. 

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी बहस हो सकती है. बिल्डिंग मेटेरियल का बिजनस करने वाले बिना सोचे समझे इन्वेस्ट ना करें आपको भारी नुकसान देना पड़ सकता है. जॉब, ऑफिस या वर्कप्लेस में अपनी विलपॉवर को मजबूत रखके आगे बढ़ने का है. वर्कस्पेस पर आपका व्यवहार ही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. समय रहते सुधार लाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. किसी भी बात को निश्चित रूप से गंभीरता से लें क्योंकि अभी बहुत कुछ उजागर होने की संभावना है. मेंटली आप टेंश में रहेंगे. ग्रहण दोष के बनने से पेरेंट्स से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. कोई खास व्यक्ति, जैसे लव पार्टनर या कोई दोस्त आपसे कुछ समय के लिए दूर जा सकता है. लाइफ पार्टनर में किसी तीसरे पर्सन की एंट्री आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है. हेल्थ को लेकर अर्लट रहें. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन्स का अपनी स्ट्रीम्स में फोकस बहुत अच्छा नहीं बन सकेगा.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular