Monday, December 23, 2024

Horoscope Today August 16 2023 Read Your Astrological Predictions Of All…

Horoscope Today 16 August 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 16 अगस्त 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 03ः08 तक अमावस्या तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी. आज दोपहर 04ः58 तक आश्लेषा नक्षत्र फिर मघा रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वरियान योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा दोपहर 04ः58 के बाद सिंह राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी. पैंकेजिंग रिसाइक्लिंग बिजनस में कोई खर्चा करना पड़ेगा जिसके बावजुद भी स्थिति पहले जैसी ही रहेगी जो आपको टेंशन देगी. वर्कप्लेस पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस फील हो सकता है. फैमिली में आपकी किसी के साथ बहस हो सकती है. कार्य के प्रति आपकी लापरवाही आपके कार्यां को डिले करेगी. आपको समय का पूरा ध्यान रखना चाहिए. “समय और शब्द दोनों का उपयोग लापरवाही के साथ न करें, क्योंकि ये दोनों दुबारा न तो आते हैं, और न ही मौका देते है.”मार्केट से आपको कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है. जिस पर आपको विश्वास नहीं होगा. हेल्थ को लेकर आप अर्लट हो जाएं पेट संबंधित समस्यां से परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स करियर को लेकर परेशान रहेंगे कि वो क्या करें और क्या न करें. आप बड़े बुजुर्ग और किसी सलाहकार से सलाह अवश्य लें. 
दैवकार्ये अमावस्या पर- नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल और एक चुटकी लाल चंदन डालकर स्नान करते हुए ऊँ अं अंगारकाय नमः मत्र करने से स्वास्थ्य में लाभ होगा.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से खुशखबरी मिलेगी. वरियान योग के बनने से लेडिज रेडिमेड गारमेंट बिजनस में आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा. बेरोजगारों के पूर्व में किए गए प्रयासों के चलते उनके हाथ जॉब लग सकती है. हर्ट पेशेंट वसायुक्त खान-पान से दुरिया बनाएं रखें. सोशियल लेवल पर आपके कार्यां की सब जगह पर वाह-वाही होगी. फैमिली में किसी से मनभेद और मतभेद है, तो वो दूर हो सकते है. लाइफ पार्टनर को खुश रखने में सफल होंगे. स्टूडेंट्स को उनके क्षेत्र में उनके द्वारा कि गई मेहतन से सफलता मिलेगी. 
दैवकार्ये अमावस्या परः- स्नान के जल में गंगाजल और गुलाब जल डालकर स्नान करना चाहिए और भगवान शिव के ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से नौकरी में चल रही सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ. बिजनस में बिना किसी रिसर्च के नए-नए प्रयोग करने से बचें. क्योंकि यह प्रयोग आपको फॉयनेशियली कमजोर कर सकते है. अनुभव की कमी के चलते कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. “पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते, ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.” वर्कस्पेस पर आप अपना कार्य करने के बाद अन्य की मदद के लिए तैयार रहेंगे. फैमिली वालों के साथ खुले दिल से अपने मन की बात करें. लाइफ पार्टनर के साथ एंजॉय करेंगे. संतान की हेल्थ को लेकर अवेयर रहें. अगर आपको कोई ट्रैवल प्लान बना रहें हैं, तो उसके पॉसपॉंड होने की संभावना बन रहीं है.
दैवकार्ये अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल के साथ-साथ किसी अन्य पवित्र नदी के जल को मिलाकर स्नान करते हुए ऊँ शुं शुक्रया नमः मत्र का जाप करने से आपको वैवाहिक जीवन में चल रही सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. 

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमान. वरियान योग के बनने से बिजनस में किया गया निवेश आपको बेनिफिट के रूप में प्राप्त होगा. बेरोजगार लक के भरोसे नहीं बैठे अपनी जॉब के लिए कोशिश करते रहे जल्द ही आपकी कोशिशों से आपको जॉब मिलेगी. आपके बुरे बर्ताव का आपकी आर्थिक स्थिति पर फर्क पड़ सकता है. फैमिली की उम्मीदे आपसे बढ़ जाएगी और आप उन उम्मीदों को पूरा करने में जुट जाएंगे. पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बनेगी. बिजनस ट्रैवल आपके लिए सक्सेस लेकर आएगा. आइटी स्टूडेंट्स को अच्छे करियर अवसर मिलेंगे. 
दैवकार्ये अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल और सफेद चंदन मिलाकर स्नान करते हुए चंद्रमा के ऊँ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः मंत्र का जाप करें. आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगी हानि. बिजनस में विरोधी आपसे कम रेट पर मार्केट से ऑडर उठा लेंगे, जिससे आपको हानि का सामना करना पड़ेगा. वर्कप्लेस पर वर्क लॉड ज्यादा होने से आप थोड़े स्ट्रेस में रहेंगे. आप अपने बच्चों के डिसीजन से परेशान हो सकते हैं. सोशियल लेवल पर नेगेटिव थॉट्स आ सकते हैं. “नकारात्मक सोच को पालना अपने ही आंगन में सांप पालने जैसा हैं, जो सबसे पहले आपको ही डसेगा.”आपके काम में फ्रेंड्स का सपोर्ट नहीं मिलेगा. एक्स्ट्रा एक्टिविटी होने से सेहत गड़बड़ा सकती है. बिजनस ट्रिप से आपको ट्रेवल करना पड़ेगा लेकिन मुनाफा आपके हाथ कम ही लगेगा. 
दैवकार्ये अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल के साथ-साथ दो चुटकी लाल चंदन मिलाकर स्नान करते हुए ऊँ घृणिः सूर्याय नमः मंत्र का जाप करने से आपके मान-सम्मान में पहले से ज्यादा वृद्धि होगी.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ. आपके बिजनस की ग्रोथ आपके हाथ में होगी क्योंकि आप के द्वारा अपनाई गई रणनीति में प्रॉफिट काफी ज्यादा बढ़ेगा. वर्कस्पेस पर आपकी कुछ परेशानियां बढ़ सकती है. “जब जल गंदा होता हैं, तो उसे हिलाते नहीं बल्कि शांत छोड़ देते हैं, जिससे गंदगी अपने आप निचे बैठ जाती है. इस प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने के बजाय शांत रहकर विचार करें हल जरूर निकलेगा.”प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वालों को उम्मीद से ज्यादा दाम मिलेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे. मौसम परिर्वतन को देखते हुए आप बिमार हो सकते है. कॉम्पिटिटिव एग्जाम, एंट्रेंस एग्जाम की तैयार करने वाले स्टूडेंट्स रीविजन टेक्निक को अपनाकर बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकते है.
दैवकार्ये अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल और केवड़े के जल की कुछ बूंदे मिलाकर स्नान करते हुए ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करने से संतान संबंधी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे रहेंगे वक्रोहोलिक. बिजनस में रुके हुए प्रॉजेक्टस कम्पलिट होंगे. साथ ही आपके क्लांइट्स आपको नए प्रॉजेक्ट्स देंगे जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर ट्रांसफर के लिए किए गए प्रयास में आप सफलता हासिल करेंगे. “जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.”फैमिली में किसी को हेल्थ इश्यूज हो सकते है. संतान सुख और संतान से सुख प्राप्त होने के प्रबल आसार है. फैमिली के साथ ट्रैवल की प्लानिंग बना सकते है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए समय बहुत अच्छा है. 
दैवकार्ये अमावस्या परः- स्नान के जल में गंगाजल और गुलाब जल मिलाकर स्नान करते हुए ऊँ शुं शुक्राय नमः मंत्र करने से भौतिक सुखों में पहले से ज्यादा वृद्धि होगी.

Raksha Bandhan 2023: भाई के लिए अशुभ है ऐसी राखी, रक्षाबंधन पर राखी लेते समय बरतें ये सावधानी

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में समस्या आ सकती है. ऑनलाइन बिजनस में तेजी आएगी. एक्सट्रा मेन पॉवर की आवश्यकता आपको पड़ सकती  है. वरियान योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपको सीनियर्स और बॉस से appreciation मिलेगी. फैमिली में किसी से झगड़ा होने के कारण आप चिंतित रहेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करेंगे. स्मार्ट वर्किंग के चलते आपकी पहचान दूसरी कम्पनी में भी होगी. आपको अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखना होगा. कॉम्पिटिटिव एग्जाम को लेकर आपको किसी अन्य स्टेट या डिस्ट्रिक की ट्रैवलिंग हो सकती है.
दैवकार्ये अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल की बूंदे और गुलाब की पंखुड़ियां डालकर स्नान करते हुए ऊँ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः मंत्र का जाप करने से आपके अपने भाई बहनों के साथ रिश्तों में और भी ज्यादा सुधार होगा.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामले सुलझेगे. लेजिनेस के चलते बिजनस में आपके कई प्रॉजेक्ट्स अटक सकते हैं. आपको एक्टिव रहने की जरूरत है. “आलस्य से बढ़कर अधिक घातक और अधिक समीपवर्ती शत्रु कोई और नही.”वर्कस्पेस पर आपको अपने वर्क टाइमली कम्पलीट करने का प्रेशर रहेगा. आसपास के लोगों के बिहेवियर में बदलाव आप के लिए कुछ परेशानियां खड़ी कर सकता है. प्रोफेशनल लाइफ से कुछ टाइम निकालकर स्वयं की हेल्थ पर भी ध्यान दे. फैमिली में बड़े बुजुर्गों की सेहत गड़बड़ा सकती है. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और र्स्पोट्स पर्सन को सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी. वाहन संभल कर चलाएं, ड्राइविंग करते समय अर्लट रहें.
दैवकार्ये अमावस्या परः- स्नान के जल में गंगाजल के साथ केसर डालकर स्नान करते हुए ऊँ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जाप करने से आपके ज्ञान में और भी ज्यादा वृद्धि होगी.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगी हानि. वरियान योग के बनने से ऑलनाइन क्लॉथ बिजनस में आपकी इनकम बढ़ेगी. वर्कस्पेस पर मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. फैमिली में सभी मेम्बर के साथ बैठकर अपने दिल की बात कहेंगे. लाइफ पार्टनर आपकी फिलिंग को समझेगा और आपके बुरे समय में आपका साथ देगा. सेहत को लेकर अर्लट रहें, जंक फूड से दूरी बनाएं रखें. छोटे-मोटे खर्चे आपकी चिंता का कारण बन सकते है. कॉमर्स एंड लॉ स्टूडेंट्स अपने फिल्ड से हटकर कुछ नया करेंगे जिससे वो अपना टेलेंट का लोहा मनवाएंगे.
दैवकार्ये अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल के साथ दो चुटकी काले तिल डालकर स्नान करते हुए ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करने से आपको शनि दोषों से मुक्ति प्राप्त होगी.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. टेक्नॉलोजी को देखते हुए बिजनस में ऑनलाइन एण्ड डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत महसुस होगी. वर्कस्पेस पर अर्लट रहे कोई भी निर्णय भावुक होकर ना ले. “जीवन में एक बार जो सही फैसला कर लो तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना, क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नही बनातें.”हार्ड वर्क से बड़ी डील आपके हाथ लग सकती है. लाइफ पार्टनर से अपने दिल की बात करें. सोशियल प्लेटफॉर्म पर आपका कार्य अन्य को इम्प्रेस करेगा. कान, पेट में दर्द की समस्या हो सकती है. आईटी एंड पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स को अपने फिल्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है.
दैवकार्ये अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल और सफेद तिल मिलाकर स्नान करते हुए ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः मंत्र का जाप करने से कानूनी विवादों से छुटकारा प्राप्त होगा.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान सुख मिलेगा. र्पाटनरशिप बिजनस में नई डील होगी जिससे बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा, हो सकता है किसी अन्य बिजनस की नींव रखने के बारे में प्लानिंग बन सकती है. वर्कस्पेस पर स्मार्ट वर्क से आपकी वर्किंग का ग्राफ बढ़ेगा. फैमिली में खुशनुमा माहौल रहेगा, सभी साथ बैठकर आपको पता चलेगा कि फैमिली के बिना आप कुछ नहीं है. “दुनिया की सबसे मूल्यवान वस्तु अगर कुछ हैं, तो वो हैं केवल परिवार.”सेहत को लेकर आप अर्लट रहें तो आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा. अविवाहित लोगों के विवाह के प्रस्ताव किसी रिश्तेदार के थ्रु आ सकते है. स्पोर्ट्स पर्सन के लिए समय अनुकूल रहेगा.
दैवकार्ये अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल के साथ दो चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें साथ ही देवगुरु बृहस्पति के ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरूवे नमः मंत्र का जाप करने से धन लाभ के योग बनेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular