Monday, December 23, 2024

Health Tips Cancer Early Sign According To National Cancer Institute

Cancer Early Sign : जानलेवा कैंसर का इलाज काफी मुश्किल है. इसके लक्षण समझने में ही काफी वक्त लग जाता है और इलाज सही समय पर न हो पाने से जान जाने का खतरा रहता है. इसलिए डॉक्टरों का कहना है कि कैंसर के हर लक्षण को गंभीरता से लेना चाहिए और तुरंत इलाज शुरू करवा देना चाहिए. इससे कैंसर (Cancer) को काफी हद तक रोका जा सकता है. कैंसर के संकेत इसलिए भी जल्दी समझ नहीं आते, क्योंकि ये ज्यादातर रोजाना की आम बीमारियों से मिलते-जुलते होते हैं. हालांकि, कुछ संकेत बताते हैं कि आपका शरीर अब कैंसर की चपेट में हैं. ऐसे ही कुछ संकेतों (Cancer Early Sign) के बारें में यहां आपको बताने जा रहे हैं… 

 

बिस्तर पर ऐसे निशान दिखे तो सावधान हो जाएं

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट ने बताया है कि, रात में ज्यादा पसीना आना कैंसर का अलर्ट साइन भी हो सकता है. इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. गर्मी की रात में पसीना आने से लोग इसे इग्नोर कर देते हैं. हालांकि, ये कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं. अगर सुबह उठते ही तकिए-चादर यानी बिस्तर पर ज्यादा पसीना आया है यानी वो ज्यादा गीला हुआ है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि ये कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं.

 

ज्यादा पसीना और कैंसर का क्या कनेक्शन

कैंसर की चपेट में आने के बाद पसीना आने का कारण इंफेक्शन है. इसकी वजह से बॉडी टेंपरेचर बढ़ सकता है और इसे कम करने के लिए शरीर पसीना निकालता है. चूंकि कैंसर इम्यून रिस्पांस को ट्रिगर करता है, जिससे शरीर में जून बढ़ाने वाले पदार्थ बढ़ जाते हैं उसका तापमान बढ़ जाता है. इस कारण पसीना निकलने लगता है. कैंसर के इलाज से हार्मोन लेवल में बदलाव आता है, पसीना निकलने का ये भी एक कारण हो सकता है.

 

पसीना आने का मतलब क्या है

रात में पसीना आने का मतबल हड्डी का कैंसर भी हो सकता है. ये बात कैंसर रिसर्च यूके ने कही है. इसके अलावा दूसरे कैंसर में भी मरीज को ज्यादा पसीना निकल सकता है. हड्डियों में लगातार दर्द बने रहना भी हड्डी के कैंसर के संकेत हो सकते हैं. अगर दर्द रूक-रूककर भी हो रहा है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए.

 

कब जाना चाहिए डॉक्टर के पास

अगर रात में ज्यादा पसीना निकल रहा है तो आपको बिना देर किए डॉक्टर से मिलना चाहिए. उनकी सलाह लेनी चाहिए. क्योंकि ज्यादा पसीना कैंसर का कारण भी हो सकता है. घबराने की बजाय इसके इलाज और सही जानकारी पर फोकस करना चाहिए.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular