Sunday, November 24, 2024

Happy Navratri 2023 Day 6 Maa Katyayani Wishes Quotes Messages Facebook…

Shardiya Navratri Day 6 Wishes: नवरात्रि के छठे दिन दुर्गा मां के छठे स्वरुप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. इस दिन मां के लिए व्रत भी रखा जाता है. साल 2023 में छठा नवरात्रि 20 अक्टूबर 2023 के दिन पड़ेगा. मां कात्यायनी का स्वरूप बहुत भव्य और दिव्य है. मां की सवारी सिंह है. इनकी चार भुजाएँ हैं. इनकी दाहिनी तरफ का ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में है और नीचे वाला हाथ वर मुद्रा में है.मां के बाएं हाथ में तलवार और नीचे कमल-पुष्प है. इस पावन दिन पर अपनों को भेजें नवरात्रि के छठे दिन शुभकामनाएं मैसेज और कोट्स और दें इस दिन की बधाई.

कात्यायनी महामाये , महायोगिन्यधीश्वरी
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः
मां कात्यायनी आपके ऊपर कृपा बनाएं रखें.
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं


क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:
मां कात्यायनी आपके ऊपर कृपा बरसाएं
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं


या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
देवी कात्यायनी आप पर कृपा बनाएं रखें
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

कात्यायनी रूप तेरा दुर्गा मां प्यारा
इसको जो जपता उसपर बहे
तेरे आशीर्वाद की धारा
उसकी जिंदगी में बस चारो ओर खुशियां हों
घर में उसके नवदुर्गा बस तेरा ही आगमन हो.


अर्थ, कर्म, मोक्ष
प्राप्ति की देवी मां कात्यायनी
आपको सुख समृद्धि वैभव एवं ख्याति प्रदान करें.
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

कुंवारी कन्याओं को मनोवान्छित वर का वरदान देती
मां कात्यायनी दांपत्य जीवन में सुख भर देती


बृहस्‍पतिवार को पूजा करिए
ध्यान कात्यायनी का धरिए
हर संकट को दूर करेगी
भंडारे भरपूर करेगी

माँ की महिमा का गुणगान करो
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करो
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
नवरात्रि में बुराई का त्याग करें


दिव्य है आंखों का नूर
करती है संकटों को दूर
मां की छवि है निराली
नवरात्रि में आई है खुशहाली

आपके विवाह में न आए कोई बाधा
मां कात्यायनी से करते हैं ये कामना
इस वर्ष हो मिले आपको जीवनसाथी का साथ
देवी पूरी करे आपकी सभी मनोकामना


Navratri Rashifal 2023: नवरात्रि में इन राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला, मां दुर्गा बरसाएंगी कृपा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular