Happy Ahoi Ashtami 2023 Wishes: माताओं के लिए अहोई अष्टमी व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि करवा चौथ की तरह इस दिन स्त्रियां संतान के लिए निर्जला व्रत करती हैं. ये व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और तारों के दिखने के बाद इसका समापन होता है. इसमें तारों को अर्घ्य दिया जाता है. कई माता इस व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलती है. इस साल अहोई अष्टमी 5 नवंबर 2023, रविवार को है. इस दिन रवि पुष्य नक्षत्र भी है.
अहोई माता की कृपा से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है, संतान पर कभी संकट नहीं आता है. इस मौके पर आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों और अहोई अष्टमी व्रत करने वालों को इन खास संदेशों के जरिए अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं दें.
मां अहोई का आशीर्वाद
आपके परिवार पर बनी रहे,
मां अहोई की कृपा से हर कामना पूरी हो
आपके घर में वंश की वृद्धि हो.
अहोई अष्टमी का पावन त्योहार
बढ़ता है मां-बच्चों में प्यार
यह लेकर आए आपके जीवन में सौगात
मनाएं इस पर्व को खुशियों से आप हर बार
अहोई अष्टमी दिन है कितना खास
जिसमें संतान के लिए होते हैं उपवास
संतान सुख की पूरी होती कामना
आपको अहोई अष्टमी की शुभकामना
सबकी संतानों पर बना रहे मां अहोई का आशीष
आओ मिलकर नवाये मैया के चरणों में शीश
अहोई अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं
अहोई का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार
अहोई माता करें, घर में सुख की बरसात
इसी शुभकामना के साथ
आपको अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं
मां अहोई का व्रत है आज
एक एक तारा देखूं आज
अर्घ्य दिया मैंने आपको मां आज
कर दो अब जीवन साकार
November Vrat Tyohar 2023: दिवाली, देवउठनी एकादशी, छठ पूजा कब ? जानें नवंबर का व्रत-त्योहार कैलेंडर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.