Sunday, January 12, 2025

Follow These Tips To Be Safe Form Dirt And Dust In Festive Season…

Cleaning Safety Tips: देश भर में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में खरीदारी के साथ साथ जिस चीज पर लोगों का सबसे ज्यादा फोकस होता है, वो है घर की सफाई, दिवाली से पहले आपके भी घर में साफ सफाई (cleaning)का दौर शुरू हो गया होगा. ऐसे में सफाई के दौरान उड़ने वाली धूल और मिट्टी (dirt and dust) बहुत ज्यादा लोगों को बीमार कर डालती है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि सफाई के दौरान उड़ने वाली धूल और मिट्टी गले में जाकर शरीर को बीमार कर डालती है और इससे कई तरह की एलर्जी भी हो जाती है. चलिए जानते हैं कि सफाई के दौरान उड़ने वाली धूल मिट्टी से शरीर को क्या नुकसान होते हैं और इससे कैसे बचा जाए(how to be safe from dust allergy). 

 

सफाई के दौरान उड़ने वाली धूल पहुंचाती है ये नुकसान  

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि सफाई के दौरान कई तरह की धूल मिट्टी उड़ती है और ये हवा के जरिए नाक में चली जाती है. इससे शरीर के रेस्पिरेटरी सिस्टम को काफी नुकसान पहुंचता है. कई लोगों को धूल से एलर्जी होती है. ये धूल नाक के जरिए श्वसन प्रणाली में चली जाती है और अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, सर्दी जुकाम, नेजल ब्लॉकेज जैसी परेशानियों का कारण बन जाती है. इतना ही नहीं अगर घर में पेंट हो रहा है तो इसमें मौजूद कैमिकल भी आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. पेंटिंग कलर में पाया जाने वाला बैंजीन उन लोगो को काफी नुकसान पहुंचाता है जिनको एलर्जी होती है. 

 

कैसे करें अपना बचाव   

त्योहार में घर साफ करना तो जरूरी है, इससे बचा नहीं जा सकता है. ऐसे में आपको चाहिए कि आप घर साफ करते समय खुद को सेफ रखें. अगर आपको धूल और मिट्टी से एलर्जी है तो आपको इस जगह से दूर रहना चाहिए. अगर आप खुद सफाई कर रहे हैं तो गीला कपड़ा नाक पर बांधकर सफाई करें. इससे धूल के कण आपकी नाक में नहीं जाएंगे. अगर घर में पेंट हो रहा है तो उस जगह पर जाने से बचिए. डस्ट मास्क लगाकर रखिए. ऑफिस में भी सेफ्टी के यही रूल्स अपनाएं. इससे आपका शरीर इस धूल मिट्टी और कैमिकल से बचा रहेगा.

 

यह भी पढ़ें 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular