Saturday, January 11, 2025

February Shubh Muhurat 2024 to Start child education school admission…

February 2024, Shubh Muhurat: शिक्षा ही उज्जवल भविष्य के एक मात्र जरिया है. हर पैरेंट्स की चाह होती है कि उनका बच्चा जीवन में खूब तरक्की करें, पढ़े सुनहरा भविष्य गढ़े. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुण्डली में अगर विद्या योग नहीं हों तो पढ़ने-लिखने में रूचि कम होती है.

इस दोष के हल के लिए शुभ मुहूर्त में बच्चे की शिक्षा आरंभ करनी चाहिए, ताकि पढ़ाई में उसकी रूति बनी रहे. अगर आप फरवरी 2024 में बच्चे का स्कूल में ऐडमिशन या फिर पहली बार उसे शिक्षा ग्रहण करवाना चाह रहे हैं तो यहां जान लें फरवरी माह के शुभ मुहूर्त.

फरवरी में शिक्षा की शुरूआत के लिए ये है सबसे खास दिन

बच्चों की शिक्षा आरंभ करने के लिए सबसे उत्तम तिथि माघ शुक्ल पंचमी तिथि को माना गया है, जिसे बसंत पंचमी कहते हैं. पुराणों में कहा गया है कि सृष्टि के आरंभ में इसी तिथि पर ज्ञान की देवी सरस्वती प्रकट हुई थीं. उन्होंने अपनी वीणा से संसार को स्वर प्रदान किया था. देवी सरस्वती की कृपा से ही व्यक्ति बुद्धि और ज्ञान प्राप्त करता है. ऐसे में बसंत पंचमी विद्यारंभ के लिए सबसे खास दिन है.

फरवरी शुभ मुहूर्त 2024 (February Education start shubh date)

शास्त्रों के अनुसार शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य सफल होता है और इसमें कोई बाधा भी नहीं आती है. फरवरी में बच्चे की विद्यारंभ करना चाह रहे हैं तो इसके लिए फरवरी माह में बंसत पंचमी के अलावा कई शुभ दिन है. पंचांग के अनुसार 14 फरवरी 2024 को बसंत पंचमी का पर्व है, ये दिन भी पढ़ाई-लिखाई के लिए सबसे उत्तम माना गया गया है. यदि किसी कारणवश आप बसंत पंचमी के दिन लाड़ले की पढ़ाई आरंभ नहीं करा पा रहे हैं तो निराश होने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि बसंत पंचमी के अलावा फरवरी में अन्य दिन भी शुभ हैं जिसमें आप विद्यारंभ करा सकते हैं.

शिक्षा शुरू करने के शुभ मुहूर्त












07 फरवरी 2024 सुबह 08 बजकर 57 –  सुबह 11 बजकर 57
11 फरवरी 2024 सुबह 08 बजकर 41 –  सुबह 11 बजकर 41
14 फरवरी 2024 सुबह 08 बजकर 29 – सुबह 09 बजकर 59 
15 फरवरी 2024 सुबह 08 बजकर 25 –  सुबह 09 बजकर 26
18 फरवरी 2024 सुबह 10 बजकर 18 – दोपहर 12 बजकर 37
21 फरवरी 2024 सुबह 08 बजकर 02 – सुबह 11 बजकर 02
25 फरवरी 2024 सुबह 09 बजकर 56 – सुबह 10 बजकर 46
28 फरवरी 2024 सुबह 02 बजकर 17 –  सुबह 04 बजकर 18
29 फरवरी 2024 सुबह 08 बजकर 55 – सुबह 10 बजकर 31

Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर करें 4 काम, पितृ दोष नहीं करेगा परेशान, 7 पीढ़ियां रहेंगी खुशहाल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular