Sunday, November 24, 2024

Eid E Milad Un Nabi 2023 Wishes Mubarak Messages Shayari Happy Eid E…

Eid-e-Milad-Un-Nabi 2023 Wishes: इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad-Un-Nabi) का पर्व बहुत ही खास होता है. इस पर्व को ईदों की ईद कहा जाता है. क्योंकि इस दिन अल्लाह के दूत पैगंबर हरजत मुहम्मद (Prophet Muhammad) की जयंती होती है. भारत में इस साल 28 सितंबर 2023 ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जा रहा है.

पैगंबर मुहम्मद साहब की जयंती होने के कारण इस पर्व को महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे एक उत्सव की तरह मनाया जाता है. इस्लाम धर्म से जुड़े लोग इस दिन घर-मस्जिद को सजाते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. साथ ही इस दिन पवित्र कुरान भी पढ़ा जाता है और गले मिलकर लोग एक दूसरे को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद देते हैं. इस खास मौके पर आप भी अपनों को इन खूबसूरत और शायराना मैसेज के जरिए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद जरूर दें.

नबी की मोहब्बत में डूबकर हम तो खुदा से मिलते हैं
ईद-ए-मिलाद के मौके पर हम दिल से दुआ करते हैं.
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक


मुबारक मौला अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए
मुबारक आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी!


महक उठी है फदा पैगहन की खूशबू से,
चमक दिलों का खिलाने को ईद आई है… 


आया मिलाद-उन-नबी का मुबारक पर्व
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है अल्लाह का नायाब तोहफा
खुदा इबादत करके मनाओ यह पर्व.
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक!


वो चांद का चमकना,
वो मस्जिदों का सवरना,
वो मुसलमानों की धूम।

ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक 2023

दुनिया की हर फ़िजा में उजाला रसूल का,  
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का,
खुशबू-ए-गुलाब है प्यार रसूल का,
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद !

 

मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है.

मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !


अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और
आपकी इबादत कबूल करें.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारकबाद !


नबी की याद से रोशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल आपके लिए एक मदीना है !

Happy Eid-E-Milad-Un-Nabi !


ये भी पढ़ें: Eid-e-Milad-Un-Nabi-2023 Date: 28 या 29 कब है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, जानें इस्लामी कैलेंडर से कैसे तय होती है तारीख

Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular