Monday, January 13, 2025

Durand Cup: चेन्नईयन ने डूरंड कप में हैदराबाद एफसी को 3-1 से हराया, ग्रुप…


चेन्नईयन एफसी बनाम हैदराबाद एफसी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चेन्नईयन एफसी ने हैदराबाद एफसी को डूरंड कप फुटबॉल में 3-1 से हरा दिया। इस जीत से चेन्नईयन एफसी ग्रुप ई में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नईयन के लिए कोनोर शील्डस (15वां मिनट), जॉर्डन मुरे (46वां मिनट) ने गोल किए जबकि एलेक्स साजी (छठा मिनट) का गोल आत्मघाती रहा। हैदराबाद के लिए चिंगलेनसाना (04वां मिनट) ने पेनाल्टी पर गोल किया। 

हैदराबाद के कोच थंगबोर्ठ ने 3-5-2 की रणनीति अपनाई जबकि चेन्नईयन के लिए ओवेन कोयले 4-3-3 की व्यूहरचना के साथ उतरे। हैदराबाद ने शुरुआत में ही गोल बना लिया था जब हितेश शर्मा के क्रास पर रक्षक खिलाड़ी की गलती पर हैदराबाद को पेनाल्टी मिली और कप्तान चिंगलेनसाना ने इसे भुना लिया। हालांकि बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रह सकी। हैदराबाद के रक्षक एलेक्स की गलती से आत्मघाती गोल हो गया। फारुक के क्रास पर एलेक्स गेंद को क्लीयर करने के चक्कर में अपने गोल में ही मार बैठे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular