Dr. BR Ambedkar Quotes: 06 दिसंबर के दिन को डॉ भीमराव अंबेडकर यानी बाबा साहेब की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है. इन्हें भारत का पहला कानून मंत्री और भारतीय संविधान का जनक भी कहा जाता है. बाबा साहेब की अध्यक्षता में भी दुनिया का सबसे लंबा इतिहास तैयार किया गया था.
बाबा साहेब ने अपना संपूर्ण जीवन जातिगत भेदभाव, उत्पीड़न और सामाजिक बुराई को मिटाने में लगा दिया. उन्होंने ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां हर व्यक्ति कानून के समक्ष एक समान माना जाए. उनके द्वारा किए कार्यों से भारत को बेहतर बनाने की दिशा में अहम योगदान रहा. आज बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर उनके अनमोल विचार या मोटिवेशनल कोट्स अपनों को भेज सकते हैं. खासकर युवाओं के लिए बाबा साहेब के ये विचार प्रेरणादायक माने जाते हैं.
डॉ भीमराव अंबेडकर अनमोल विचार (BR Ambedkar Quotes in Hindi)
- इतिहास गवाह है जब भी अर्थशास्त्र और नैतिक मूल्यों के बीच टकराव हुआ, तब हमेशा जीत अर्थशास्त्र की हुई. स्वार्थ को कभी इच्छा के साथ नहीं जोड़ा जाता जब तक कि उसे बलपूर्वक धकेला न गया हो.
- ज्ञान का विकास ही मनुष्य का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.
- मैं उस धर्म को पसंद करता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का भाव सिखाता है.
- पति-पत्नी के बीच का संबंध घनिष्ठ मित्रों के संबंध के समान होना चाहिए.
- यदि आप एक सम्मानजनक जीवन जीने में विश्वास करते हैं, तो आप स्वयं सहायता में विश्वास करते हैं जोकि सबसे अच्छी मदद है.
- एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से इस मायने में भिन्न होता है कि, वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार है.
- जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए.
- सफलता कभी भी पक्की नहीं होती है,असफलता भी कभी अंतिम नहीं होती है. अपनी कोशिश को तब तक जारी रखो जब तक आपकी जीत इतिहास ना बन जाए.
- मंदिर जाने वाले लोगों की लंबी कतारें जिस दिन पुस्तकालय की ओर बढ़ेगी उस दिन इस देश को महाशक्ति बनने से कोई रोक नही सकता है.
- अगर आप में गलत को गलत कहने की क्षमता नही है, तो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है. शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो.
- धर्म मनुष्य के लिए बना है न कि मनुष्य धर्म के लिए आप मन से स्वतंत्र हैं तभी आप वास्तव में स्वतंत्र हैं.
ये भी पढ़ें: Ambedkar Death Anniversary 2023: भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि आज, जानिए बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी ये खास बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.