Saturday, January 11, 2025

Dhanteras 2023 Upay According To Zodiac Sign Know Remedies For Aries…

Dhanteras 2023 Upay: धनतेरस का पर्व 10 नवंबर 2023, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी जी और धनवंतरि जी की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन अपनी राशि के अनुसार इन अचूक उपाय से आप अपनी समस्याओं का हल निकाल सकते हैं. जानें सभी 12 राशियों के लिए मेष से मीन राशि के धनतेस के उपाय.

मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले धनतेरस के दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाएं और इसमें दो काली गुंजा डाल दें. इससे साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी.

वृषभ राशि (Taurus)-
आपका संचित धन का लगातार खर्च हो रहा है तो 10 नवंबर धनत्रयोदशी पर पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हे पीले चंदन में रंगकर बहते हुए जल में छोड़ दें. धनतेरस पर कपड़े, सोना, चांदी आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन तेल, लकड़ी का सामान, चमड़े से बनी वस्तुएं न खरीदें.

मिथुन (Gemini)-
10 नवंबर धनत्रयोदशी यानी धनतेरस पर बरगद से पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर या दुकान में किसी कील से लटका दें. धनतेरस पर रत्न, भूमि, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लकड़ी का सामान, एल्युमिनियम की वस्तुएं न खरीदें. 

कर्क राशि (Cancer)-
अचानक धन लाभ की आशा हो तो 10 नवंबर को धनत्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन शाम के समय पीपल वृक्ष के समीप तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं. इस दिन शकर, सफेद वस्त्र, वाहन आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन काली वस्तुए वस्तुएं न खरीदें.

सिंह राशि (Leo)-
व्यवसाय में बार-बार हानि हो रही हो या घर में बरकत ना रहती हो तो, 10 नवंबर को धनत्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन से गाय को रोज चारा डालने का नियम लें. सोना, इलेक्ट्रॉनिक सामान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लोहे से बने सामान की वस्तुएं न खरीदें.

कन्या राशि (Virgo)-
यदि जीवन में आर्थिक स्थिरता नहीं हो तो 10 नवंबर धनत्रयोदशी यानी धनतेरस पर दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें. फर्नीचर, हरा वस्त्र, पन्ना, सोना आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन सफेद रंग के कपडे न खरीदें.

तुला राशि (Libra)-
आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो 10 नवंबर धनत्रयोदशी पर शाम को लक्ष्मीजी के मंदिर में नारियल चढ़ाएं. हीरे के गहने, परफ्यूम, कॉस्मेटिक आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लोहे से बनी वस्तुएं न खरीदें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-
अगर आप निरंतर कर्ज में उलझ रहें हो तो 10 नवंबर को धनत्रयोदशी या धनतेरस पर श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर चढ़ाएं. लाल वस्त्र, जमीन, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन काले रंग के कपडे न खरीदें.

धनु राशि (Sagittarius)-
10 नवंबर को धनत्रयोदशी पर गुलर के ग्यारह पत्तों को मौली से बांधकर यदि किसी वट वृक्ष पर बांध दिया जाए, तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धातु से बनी चीजें, भूमि, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन फर्नीचर, सौंदर्य सामग्री की वस्तुएं न खरीदें.

मकर राशि (Capricorn)-
अगर आप आर्थिक समस्या से परेशान है या कुछ रूकावटें आ रही हों तो 10 नवंबर को धनत्रयोदशी पर आक की रूई का दीपक शाम के समय किसी तिहारे पर रखने से आपको धन लाभ होगा. सोने से निर्मित वस्तुएं खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा. लेकिन पीले वस्त्र, पीले रंग के मिष्ठाव की वस्तुएं न खरीदें.

कुंभ राशि (Aquarius)-
10 नवंबर को धनत्रयोदशी यानी धनतेस पर जीवन स्थायी सुख-समृद्धि हेतु धनतेरस की रात में पूजन करने वाले स्थान पर ही रात्रि में जागरण करना चाहिए. स्टेशनरी का सामान, वाहन आपके लिए खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लोहे से बनी वस्तुएं न खरीदें.

मीन राशि (Pisces)-
व्यवसाय में शिथिलता हो तो 10 नवंबर को धनत्रयोदशी पर केले के दो पौधे रोपकर उनकी देखभाल करें और जब उनमें फल आए तो आप इसे नहीं खाएं. चांदी, रत्न, पुखराज, सोना आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन एल्युमिनियम से बना सामान न खरीदें.

Dhanteras 2023: धनतेरस पर धन वृद्धि के लिए 13 बार करें ये उपाय, जानें इस दिन 13 संख्या का महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular