प्रगनाननंदा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनाननंदा ने फिडे विश्व कप शतरंज में मजबूत प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के फैबियानो कारुआना के साथ सेमीफाइनल के पहले गेम में अपनी बाजी ड्रॉ खेली। दोनों के बीच इस गेम में 78 चालें खेली गईं। काले मोहरों से खेली गई बाजी बराबरी पर रहने के बाद सत्रह साल के भारतीय खिलाड़ी के पास अब रविवार को सफेद मोहरों के साथ लाभ की स्थिति रहेगी।
भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय प्रगनाननंदा ने 2024 में कैंडिडेट्स स्पर्धा में जगह बना चुके हैं, जिससे विश्व चैंपियन डिंग लिरेन का चैलेंजर तय होगा। इस बीच दुनिया के नंबर एक मैगनस कार्लसन ने स्थानीय निजत अबासोव को पहले गेम में हराकर दो गेमों की क्लासिकल सीरीज के फाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ाया है।