Chess: विदित ने फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट छठे दौर में हासिल की जीत,…

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

विदित गुजराती
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में अमेरिका के हेन्स मोके नीमैन को हराकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। यह टूर्नामेंट विश्व चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। पहले दौर में हार के साथ शुरुआत करने के बाद विदित ने शानदार वापसी करते हुए अपने पिछले पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। 

भारत के अर्जुन एरिगेसी भी उन आठ खिलाड़ियों में शामिल हैं जो संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। अन्य खिलाड़ी अमेरिका के फाबियोना करूआना और हिकारू नाकामूरा, रूस के आंद्रेई एसिपेंकोव, सर्बिया के एलेक्सांद्र प्रेडके, उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव और चीन के यू यांगती हैं।

अन्य सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर चल रहे खिलाड़ियों से एक अंक पीछे हैं और उन्हें इस चार लाख 60 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट के अंतिम पांच दौर में कड़ी मेहनत करनी होगी। ये खिलाड़ी अरविंद चिदंबरम, एसएल नारायणन और निहाल सरीन हैं।

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular