Sunday, December 22, 2024

Canadian Open: जैनिक सिनर और मिनोर के बीच टोरंटो में होगी खिताबी भिड़ंत,…


जैनिक सिनर (बाएं) और एलेक्स डि मिनोर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


नेशनल बैंक ओपन टेनिस  (कैनेडियन ओपन) का फाइनल इटली के जैनिक सिनर और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर के बीच खेला जाएगा। सातवीं वरीयता प्राप्त जैनिक सिनर ने 12वीं वरीयता के अमेरिकी टॉमी पॉल को 6-4, 6-4 से हराया। उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर से होगा। मिनोर ने स्पेन के डेविडोविच फोकिना को 6-1, 6-3 से पराजित किया।

एक दिन पहले मिनोर ने रूस के दूसरी वरीयता के दानिल मेदवेदेव को हराया था। मिनोर ने मार्च में एकापुलको में अपना सातवां एटीपी खिताब जीता था। तब फाइनल में उन्होंने टॉमी पॉल को हराया था। सिनर के खाते में टूर में सात खिताब हैं। उन्होंने फरवरी में मोंटेपेलियर में खिताबी जीत हासिल की थी।

टॉमी ने दी थी अल्काराज को शिकस्त

टॉमी ने 20 साल के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज को क्वार्टरफाइनल में 6-3, 4-6, 6-3 से पराजित किया था। अल्काराज ने दूसरे सेट में पांवों के बीच से विनर लगाया था, लेकिन तीसरे सेट में वैसी लय नहीं दिखा सके। यूएस ओपन की तैयारियों में लगे विंबलडन चैंपियन अल्काराज के खाते में कुल 49 जीत और महज पांच हार हैं। 26 साल के टॉमी 2021 में स्टाकहोम में जीते थे। पिछले साल उन्होंने मांट्रियल में भी अल्काराज को हराया था। वह सेमीफाइनल में जैनिक सिनर की चुनौती को पार नहीं कर सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular