Thursday, January 9, 2025

Budhwar Upay Offer These Thing To Lord Ganesha On Wednesday To Fulfil…

Budhwar Upay: देवताओं में गणेश जी प्रथम पूजनीय माने गए हैं. उनका ध्यान मात्र करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. यही वजह है कि हर मांगलिक कार्य करने से पहले गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. पंचांग के अनुसार बुधवार का दिन गणपति को समर्पित हैं. इस दिन भक्त गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं और गणेश जी को विभिन्न पकवानों का भोग लगाते हैं. मान्यता है कि बुधवार के दिन किए गए उपायों से गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे विघ्न हर लेते हैं. आइए जानते हैं बुधवार के दिन गणेश जी को क्या भोग लगाने और कौन से उपाय करने से घर धन-धान्य से भर जाता है. 

बुधवार को गणपति को ये भोग लगाएं (Budhwar Ganesh Ji Bhog)

  • बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर जाकर उन्हें गुड़ का भोग लगाएं. ऐसा करने से गणपति के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी. इसके अलावा बुधवार के दिन गणपति को मोदक का भोग भी जरूर लगाना चाहिए. 
  • अगर आप किसी प्रकार के आर्थिक संकट से जूंझ रहे हैं तो बुधवार के दिन गणपति तो 21 या 42 जावित्री अर्पित करें. 
  • बुधवार के दिन मंदिर में जाकर भगवान गणेश को दूर्वा और लड्डू चढ़ाने से गणपति प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. 
  • इस दिन पूजा के बाद भगवान श्री गणेश के मस्तक में सिंदूर लगाएं फिर इसके बाद इसे अपने माथे में लगाएं. ऐसा करने से आपको हर काम में सफलता मिलेगी. 

बुधवार उपाय (Budhwar Upay)

  • बुधवार के दिन साबुत मूंग उबालकर उसमें घी और चीनी मिलाकर गाय को खिलाने से कर्ज से जल्द छुटकारा मिलता है.
  •  बुधवार के दिन सूर्योदय से पहले 2 मुट्ठी मूंग लेकर अपने ऊपर घुमाकर अपनी मनोकामना कहते हुए इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी.
  • बुधवार के दिन गणपति की पूजा करने के बाद किन्नर को कुछ धन दान करें और उनसे आशीर्वाद स्वरुप कुछ पैसे ले लें. अब उसी पैसे को पूजा वाले स्थान पर रख कर धूप-दीप दिखाएं. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी स्थिति ठीक हो जायेगी. 
  • बुधवार के दिन भगवान गणेश का अथर्वशीर्ष का पाठ करने से भी गणपति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे विघ्न हर लेते हैं. 

ये भी पढ़ें – Genda Phool in Puja: पूजा-पाठ में क्यों सबसे अधिक गेंदा फूल का होता है प्रयोग, जानिए इसका महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular