Beetroot Peel Face Mask For Skin: हर किसी की चाहत होती है कि सेहत के साथ साथ उसकी स्किन और चेहरा भी चांद की तरह चमकता रहे. खासकर लड़कियां अपने चेहरे पर गुलाबीपन लाने के लिए तरह तरह के जतन करती है. ऐसे में बाजार में तो तरह तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे लेकिन उनके साइड इफेक्ट भी कम नहीं होते. ऐसे में कोशिश की जाती है कि प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों से बने ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाएं. इन्हीं में से एक है चुकंदर के छिलके (beetroot peel )से बना फेस पैक. चुकंदर यूं तो ऐसा नैचुरल इंग्रीडिएंट है जो सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इसके छिलके में खूबसूरती निखारने के कई सारे गुण हैं. आइए जानते हैं कि चुकंदर आप चेहरे और स्किन की सुंदरता बढ़ाने के लिए क्या क्या बना सकते हैं.
चुकंदर के छिलके से बना फेस पैक
चुकंदर के छिलके से बना फेस पैक चेहरे पर गुलाबी निखार लाता है. इससे त्वचा को पोषण मिलता है औऱ त्वचा खिल उठती है. इससे आपके डेड सेल्स तो दूर होंगे ही, साथ ही रंगत भी निखर जाएगी. चुकंदर के छिलकों को अच्छी तरह साफ करके एक बर्तन में डालिए और उसमें थोड़ा साफ पानी डालकर इनके भीगने के लिए रख दीजिए. कुछ घंटे बाद जब ये अच्छी तरह भीग जाएं तो इसके पानी में थोड़ा सा गुलाब जल, जरा सा नींबू का रस और थोड़ा सा शहद मिलाकर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज कीजिए. कुछ देर बाद साफ पानी की मदद से चेहरा धो लीजिए.
चुकंदर का टोनर
चुकंदर के छिलकों को धोकर साफ पानी में कुछ घंटों के लिए भिगोकर रख दीजिए. इसके बाद इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख दीजिए. इसे आप टोनर की तरह रोज इस्तेमाल कर सकती हैं.
चुकंदर के छिलकों का लिप स्क्रब
लाल लाल चुकंदर आपके होठों की रंगत भी लाल कर सकता है. इसके लिए आपको चुकंदर के छिलकों को धोकर मिक्सी में दरदरा पीस लेना चाहिए. अब इसमें थोड़ी सी चीनी को मिक्स कीजिए औऱ थोड़ा सा गुलाब जल एड कीजिए. अब इससे अपने होठों की मसाज कीजिए. इससे होठों की डेड स्किन निकल जाएगी और होंठ लाल और गुलाबी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें