Sunday, December 22, 2024

Australian Open Badminton: मिथुन ने लोह को हराकर किया उलटफेर, सिंधू और…


मंजूनाथ
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत के मिथुन मंजूनाथ ने चौथी वरीय और दुनिया के सातवें नंबर के सिंगापुर के कीन यू लोह को ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन के शुरुआती दौर में हराकर उलटफेर कर दिया। इसके अलावा पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में पहुंच गए।

दुनिया में 50वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ ने लोह को 41 मिनट चले मुकाबले में 21-19, 21-19 से पराजित किया। लक्ष्य को चोट के कारण किरन जॉर्ज के खिलाफ उस समय हटना पड़ा जब वह 0-5 से पिछड़ रहे थे। किदांबी श्रीकांत ने जापान के केंता निशिमोतो को 21-18, 21-7 से पराजित किया।

Sindhu, Srikanth eye good show in Thailand | Deccan Herald

मध्यप्रदेश के प्रियांशु राजावत ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन टैंग को 21-12, 21-16 से हराया। सिंधू ने हमवतन अश्मिता चालिहा को 36 मिनट में 21-18, 21-13 से हराया। आकृषि कश्यप ने मलयेशिया की जिन वेई गोह को 21-15, 21-17 से मात दी। मालविंका बनसोड को चीनी ताइपे की यू पो पेई के हाथों 20-22, 11-21 से हार मिली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular