Monday, December 23, 2024

Asian WeightLifting: भारत की संजना ने क्लीन एंड जर्क में जीता सोना, स्नेच…


संजना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत की संजना ने यहां एशियाई यूथ और जूनियर भारोत्तोलन में महिलाओं के 76 किलो भारवर्ग के क्लीन एंड जर्क में स्वर्ण पदक जीता लेकिन कुल वजन में रजत पदक ही हासिल कर सकीं। यूथ वर्ग में हिस्सा ले रहीं संजना ने स्नेच में भी 86 भार उठाकर रजत पदक जीता। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में स्वर्ण पदक हासिल किया और कुल 198 वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया। 

उज्बेकिस्तान की मेडिना ने स्नेच (89 किलो), और कुल वजन (200 किलो) में स्वर्ण पदक जीता जबकि क्लीन एंड जर्क में (111) के साथ रजत पदक लिया। ईरान के असल कादखदोई ने स्नेच (78 किलो), क्लीन एंड जर्क (96 किलो) और कुल भार वजन (174) में कांस्य पदक जीते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular