पैरा एशियाड
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हांगझोऊ पैरा एशियाई खेलों में भारत का अब तक का सबसे बड़ा 446 सदस्यीय दल शिरकत करने जा रहा है। 22 से 28 अक्तूबर को होने वाले इन खेलों के लिए 303 खिलाडिय़ों और 143 प्रशिक्षकों, सपोर्ट स्टाफ और सहायकों को खेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है। कुल 191 पुरुष और 112 महिला भारतीय खिलाड़ी इन खेलों में भाग लेने जा रहे हैं। भारतीय दल में इस बार पिछले जकार्ता पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शूटर मनीष नरवाल, तीरंदाज हरविंदर सिंह, पैरा एथलीट एकता भयान, नारायण ठाकुर, बैडमिंटन खिलाड़ी पारुल परमार, प्रमोद भगत, तरुण ढिल्लों, जेवलिन थ्रोअर नीरज यादव भी शिरकत करने जा रहे हैं।
सर्वाधिक 123 खिलाड़ी एथलेटिक्स में उतरेंगे
जकार्ता पैरा एशियाई खेलों में भारत ने 13 खेलों में 190 सदस्यीय खिलाडिय़ों का दल उतारा था, लेकिन इस बार यह संख्या काफी ज्यादा है। यही नहीं भारत 13 के मुकाबले 17 खेलों में दावेदारी पेश करेगा। भारत ने जकार्ता में 15 स्वर्ण समेत 72 पदक जीते थे। इस बार इन पदकों की संख्या बढऩे की उम्मीद है। सबसे ज्यादा 123 खिलाड़ी एथलेटिक्स में उतरने जा रहे हैं।
टोक्यो पैरालंपिक के कई पदक विजेता शामिल
भारतीय दल में टोक्यो पैरालंपिक के पदक विजेता भी शामिल हैं। इनमें जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल, डिस्कस थ्रोअर योगेश कथूनिया, हाई जंपर निषाद कुमार, प्रवीण कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर, प्रमोद भगत, मनोज सरकार और आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई, तीरंदाज हरविंदर सिंह, निशानेबाज मनीष नरवाल, सिंहराज अधाना, अवनि लेखरा, टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल भी शामिल हैं।