11:16 PM, 29-Sep-2023
छठे दिन के हाइलाइट्स
भारत के लिए हांगझोऊ एशियाई खेलों का छठा दिन खास रहा। भारत ने शुक्रवार को दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य समेत आठ पदक जीते। भारत के कुल पदकों की संख्या 33 पहुंच गई है। इनमें आठ स्वर्ण, 12 रजत, 13 कांस्य शामिल हैं। शुक्रवार को आठ पदकों में से शूटिंग में दो स्वर्ण और तीन रजत समेत पांच पदक, टेनिस में एक रजत, शॉटपुट-स्क्वैश में एक-एक कांस्य शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे दिन पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
A stupendous win, prestigious Gold and a world record! Congratulations to @KusaleSwapnil, Aishwary Pratap Singh Tomar and Akhil Sheoran for emerging victorious in the Men’s 50m Rifle 3Ps team event at the Asian Games. They have shown exceptional determination and teamwork. pic.twitter.com/xhuMQUHKZ3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
Another medal in Shooting at the Asian Games!
Congratulations to Divya Thadigol, Esha Singh and Palak on winning a Silver Medal in the 10m Air Pistol Women’s team event. Best wishes to them for their future endeavours. Their success will motivate several upcoming sportspersons. pic.twitter.com/clQrQMgbpE
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
Another special moment for India in shooting!
Congrats to Palak for her exceptional performance and winning the Gold in the 10m Air Pistol Women event. Her precision and focus have brought immense pride to our nation. I wish her the very best for her endeavours ahead. pic.twitter.com/wjDdYzsaOx
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
Proud of @singhesha10 for winning a Silver Medal in the 10m Air Pistol Women’s event! Her success at the Asian Games is due to her commitment, focused training and unwavering determination. pic.twitter.com/txNd7SHhPe
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
Great news thanks to our tennis players. Congratulations to our Men’s Doubles pair of @ramkumar1994 and @SakethMyneni on winning an Asian Games Silver Medal. Their exceptional teamwork has left us all in awe. My best wishes for their upcoming endeavours. pic.twitter.com/aA8dnIpoWK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
भारत के लिए शुक्रवार को पदक का खाता शूटिंग में खुला। 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत ने रजत पदक जीता। भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने कमाल कर दिया। इसके बाद शूटिंग में ही ऐश्वर्य प्रताप सिंह, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने कमाल कर दिया। तीनों ने मिलकर 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया।
फिर टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को एक रजत पदक मिला है। साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी फाइनल में हार गई। दोनों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके बाद शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पलक ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं, ईशा सिंह ने रजत पदक पर कब्जा किया। पलक ने 242.1 और ईशान ने 239.7 का स्कोर किया। वहीं, पाकिस्तान की किश्माला 218.2 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
Delighted that our Squash Women’s Team has won the Bronze Medal in Asian Games. I congratulate @DipikaPallikal, @joshnachinappa, @Anahat_Singh13 and Tanvi for their efforts. I also wish them the very best for their future endeavours. pic.twitter.com/UDcuD57j3m
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
Proud of Aishwary Pratap Singh’s exceptional Silver Medal. Congratulations to him for the exceptional performance in the 50m Rifle Men’s 3P event. He is a remarkable champion, personifying sportsmanship and excellence. pic.twitter.com/s8igT3JuEu
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
भारतीय महिला स्क्वैश टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में उसे हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। शूटिंग में फिर 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन पुरुष एकल फाइनल में रजत पदक जीता। ऐश्वर्य ने 459.7 अंक हासिल किए। किरण बालियान ने शॉटपुट यानी गोला फेंक प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 17.36 मीटर के थ्रो के साथ पदक जीता। यह हांगझोऊ एशियाई खेलों में एथलेटिक्स यानी ट्रैक एंड फील्ड में भारत का पहला पदक रहा।
Indian athletes continue to shine at the Asian Games 2022!
A big congratulations to the exceptional Kiran Baliyan for her amazing achievement in the Shot Put event and winning the Bronze Medal. Her success has delighted the entire nation. pic.twitter.com/EsNQyRzqRB
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
07:22 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: किरण ने शॉटपुट में कांस्य जीता
भारत को एक और पदक मिला है। किरण बालियान ने शॉटपुट यानी गोला फेंक प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 17.36 मीटर के थ्रो के साथ पदक जीता। यह एथलेटिक्स यानी ट्रैक एंड फील्ड में भारत का पहला पदक है। मेरठ की किरण बालियान ने ट्रैक एंड फील्ड में भारत का खाता खोला है। चीन की गोंग लिजियो ने स्वर्ण और चीन सोंग जियायुआन ने रजत पदक अपने नाम किया। भारत के कुल पदकों की संख्या अब 33 हो गई है। इनमें आठ स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं।
06:37 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: भारती पुरुष स्क्वैश टीम फाइनल में
भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। 2018 एशियाई खेलों में कांस्य जीतने वाली भारतीय टीम ने तब के गोल्ड मेडलिस्ट मलयेशिया को सेमीफाइनल में 2-0 से हरा दिया। अब फाइनल में स्वर्ण के लिए भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप राउंड में भारत को हराया था। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है। भारत के लिए पहले अभय सिंह खेलने आए और उन्होंने मलयेशिया के मोहम्मद बहतियार को 3-1 (11-3, 12-10, 9-11, 11-6) से हरा दिया। इसके बाद भारत के दिग्गज स्क्वैश प्लेयर सौरव घोषाल आए और उन्होंने दूसरे मैच में इयेन योव एनजी को 3-1 (11-8, 11-6, 10-12, 11-3) से हरा दिया और साथ ही भारतीय टीम की फाइनल में जगह पक्की कर दी। भारत ने कम से कम सिल्वर पक्का कर लिया है। गोल्ड के लिए उसे फाइनल में पाकिस्तान को हराना होगा।
06:10 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलयेशिया को हराया
हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत महिला हॉकी टीम का विजयी सफर जारी है। पूल-ए के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मलयेशिया को 6-0 से रौंद दिया। इस जीत के साथ सविता पूनिया की अगुआई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर लिया है। भारत ने दो गोल पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से अर्जित किए, जबकि चार फील्ड गोल्स किए। भारत के लिए इस मैच में वैष्णवी, निशा, दीप ग्रेस इक्का, मोनिका, संगीता और लालरेमसियामी ने गोल दागे।
06:09 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: चेस में भारतीय महिला और पुरुष टीम को राउंड-1 में सफलता
महिला टीम राउंड 1: भारत ने फिलीपींस को हराया
शतरंज महिला टीम स्पर्धा के राउंड वन में भारत ने फिलीपींस को 3.5 – 0.5 से हराया। डी हरिका, आर वैशाली और सविता बस्कर ने अपने-अपने मैच जीते, जबकि वंतिका अग्रवाल ने जान फ्रोंडा से ड्रॉ खेला।
IND 3.5 – 0.5 PHI
पुरुष टीम राउंड 1: भारत ने मंगोलिया को हराया
शतरंज पुरुष टीम स्पर्धा के राउंड 1 में भारत ने मंगोलिया को 3.5 – 0.5 से हराया। आर प्रागननंधा, विदित गुजराती और अरुण एरिगैसी ने अपने-अपने मैच जीते, जबकि गुकेश डी ने सुमिया बिलगुन के साथ ड्रॉ खेला।
IND 3.5 – 0.5 MGL
06:06 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: हैंडबॉल के ग्रुप बी मैच में भारत चीन से हारा
भारतीय महिला हैंडबॉल टीम 2023 एशियाई खेलों में ग्रुप बी के मैच में चीन से 30-37 से हार गई। भारत के लिए मेनिका ने सर्वाधिक आठ गोल किए।
06:02 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: एथलेटिक्स से बड़ी खबर
भारत की ऐश्वर्या मिश्रा सीजन की सर्वश्रेष्ठ 52.73 सेकेंड की टाइमिंग के साथ महिलाओं की 400 मीटर हीट में दूसरे स्थान पर रहीं। वह फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। भारत की हिमांशी मलिक महिलाओं की 400 मीटर हीट 3 में 57.82 के समय के साथ चौथे स्थान पर रहीं। वह इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहीं। वहीं, एथलेटिक्स में एक और सफलता मिली। भारत के मुहम्मद अजमल वरियाथोडी ने 45.76 सेकंड के समय के साथ हीट 2 में दूसरे स्थान पर रहकर पुरुषों की 400 मीटर के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। मुहम्मद अनस याहिया भी 46.29 के समय के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहे।
04:55 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: शरथ कमल को मिली हार
2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को चार पदक दिलाने वाले दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल को हांगझोऊ एशियाई खेलों के पुरुष एकल प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में चीनी ताइपे के चीह युआन चुआंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस कड़े मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच सात गेम खेले गए। दोनों में से कोई हार मानने को तैयार नहीं था। चुआंग ने शरथ को 4-3 से हराया। शुरुआती दो गेम में चुआंग ने 11-7 और 12-10 से जीते। इसके बाद शरथ ने वापसी करते हुए तीसरा गेम 11-9 से जीता। फिर चुआंग ने चौथे गेम में 11-5 से जीत हासिल की। पांचवें और छठे गेम में शरथ ने जबरदस्त वापसी करते हुए 12-10 और 11-6 से जीत हासिल की। सातवें और निर्णायक गेम में चुआंग ने शरथ को 11-8 से हराया और साथ ही मैच भी अपने नाम किया। साथियान के बाद शरथ के बाहर भी हो गए हैं।
04:53 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: निकहत जरीन सेमीफाइनल में पहुंचीं, ओलंपिक कोटा भी हासिल किया
भारत की स्टार मुक्केबाज और विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने महिलाओं की 45-50 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा में जॉर्डन की हनान नासर को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसी के साथ उन्होंने एशियाई खेलों में भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है। इस जीत के साथ निकहत ने पेरिस ओलंपिक 2024 कोटा भी हासिल कर लिया है।
04:19 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल में पहुंची
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने नेपाल को 3-0 से हराया। इसी के साथ भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने एक पदक भी पक्का कर लिया है। 1986 के बाद पहली बार भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों में कोई पदक जीतेगी।
नेपाल के खिलाफ पहले मैच में लक्ष्य सेन ने प्रिंस दहार को 21-5, 21-8 से हराया और टीम इंडिया को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद किदांबी श्रीकांत ने नेपाल के सुनील जोशी को 21-4, 21-3 से शिकस्त दी और भारत को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरे मैच में मिथुन मंजूनाथ ने नेपाल को बिष्णु कटुआल को 21-2, 21-7 से हराकर टीम इंडिया को 3-0 से जीत दिलाई।
03:11 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: श्रीजा अकुला और दीया की जोड़ी हारी
टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला और दीया चितले महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। दोनों को जापान की मिवा हरिमोटो और मियु किहारा ने सीधे गेम में हरा दिया।
02:07 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: मुक्केबाजी में हारे लक्ष्य
मुक्केबाजी में भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। लक्ष्य चाहर क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाए। किर्गिस्तान के ओमुरबेक बेकझिगिट उलू ने पुरुष मुक्केबाजी प्री-क्वार्टर फाइनल में विभाजित निर्णय में लक्ष्य चाहर को हरा दिया है।
12:23 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता रजत
भारत के निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अपने नाम एक और पदक किया है। उन्होंने शुक्रवार को टीम इवेंट में जीत हासिल करने के बाद 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष फाइनल में रजत पदक जीता। ऐश्वर्य ने 459.7 अंक हासिल किए। चीन के लिन्सू ने एशियाई खेलों में रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीत लिया। उन्होंने 460.6 अंक हासिल किए। भारत के स्वप्निल सुरेश काफी देर तक पहले स्थान पर रहे, लेकिन आखिरी पलों में वह पिछड़ गए। उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। स्वप्निल ने 438.9 अंक प्राप्त किए।
10:50 AM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: स्क्वैश टीम को कांस्य से करना पड़ा संतोष
भारतीय महिला स्क्वैश टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। सेमीफाइनल में उसे हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अनहत सिंह आखिरी मैच में ली के खिलाफ 10-12 से हार गईं। इससे पहले तन्वी खन्ना को हार मिली थी। जोशना चिनप्पा ने दूसरे मैच को जीतकर भारत को बराबरी पर ला दिया था, लेकिन अनहत की हार ने टीम को फाइनल में नहीं पहुंचने दिया।
🥉 BRONZE GLORY in Squash! 🇮🇳🥉
Our Women’s Squash Team of @Anahat_Singh13, @joshnachinappa, Tanvi, and @DipikaPallikal has displayed incredible resilience and skill at the #AsianGames2022, securing the BRONZE MEDAL! 🥉👏
Great effort, champs! 🌟#Cheer4India#JeetegaBharat… pic.twitter.com/DMKdcOn9lK
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
10:40 AM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: शरत कमल और जी. साथियान की जोड़ी हारी
भारत के शरत कमल और जी. साथियान टेबल टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गए। दोनों को चीन के फैन जेंडॉन्ग और वांग चुकिन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 3-0 से हराया।