प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशियाई खेल 2023 में भारत का अभियान खत्म हो चुका है। भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 107 पदक अपने नाम किए। इसमें 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक शामिल हैं। यह एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने 2018 में सबसे ज्यादा 70 पदक जीते थे। वहीं, स्वर्ण पदक जीतने के मामले में भी भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार इतिहास रचा है। अब तक भारत ने एशियाई खेलों में सबसे ज्यादा 16 स्वर्ण 2018 में जीते थे। इस बार भारत ने 28 स्वर्ण जीतने में सफलता हासिल की है।
पूरा देश खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों की दिल खोलकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने लिखा “एशियाई खेलों में भारत के लिए यह कितनी ऐतिहासिक उपलब्धि है! पूरा देश इस बात से बेहद खुश है कि हमारे अविश्वसनीय एथलीटों ने अब तक के सर्वाधिक 107 पदक जीते हैं, जो पिछले 60 वर्षों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हमारे खिलाड़ियों के अटूट संकल्प, अथक उत्साह और कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है। उनकी जीत ने हमें याद रखने के क्षण दिए हैं, हम सभी को प्रेरित किया है और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।”
What a historic achievement for India at the Asian Games!
The entire nation is overjoyed that our incredible athletes have brought home the highest ever total of 107 medals, the best ever performance in the last 60 years.
The unwavering determination, relentless spirit and hard… pic.twitter.com/t8eHsRvojl
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2023
भारत के 100 पदक होने पर भी पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी थी और कहा था कि भारत लौटने पर 10 अक्तूबर को वह सभी खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया था,‘‘हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया। मैं दस अक्तूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा।’’
पीएम मोदी ने कहा था कि भारत के लोग रोमांचित हैं कि हमने 100 पदकों की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कहा ,‘‘एशियाई खेलों में भारत के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि। मैं हमारे शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।’’
आजादी के 75वें वर्ष के अमृतकाल में देश ने 19वें एशियाई खेलों में पदकों का शतक पूरा किया है। स्पर्धाओं के 13वें दिन भारत ने हॉकी के स्वर्ण सहित नौ पदक जीतकर पदकों की संख्या 95 तक पहुंचाई। 14वें दिन मिले 12 पदकों ने भारत के कुल पदकों की संख्या 107 तक पहुंचा दी।
भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15, नौवें दिन सात, दसवें दिन नौ, 11वें दिन 12, 12वें दिन पांच, 13वें दिन नौ और 14वें दिन 12 पदक मिले। 14वें दिन पांचवां पदक जीतने के साथ ही भारत के पदकों का शतक हो गया। भारत के पदकों का शतक कराने में तीरंदाजी और एथलेटिक्स में मिले पदकों का योगदान सबसे ज्यादा रहा।