खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा एलान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 107 पदक जीते। इस बार भारतीय दल एशियाड में 100 पार के लक्ष्य को लेकर उतरा था और इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल भी किया। इस प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथलीट्स से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा एलान किया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक स्वायत्त संस्थान ‘मेरा युवा भारत’ (एमवाई भारत) की स्थापना को मंजूरी दे दी, जो युवा विकास और युवाओं के विकास के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित एक व्यापक सक्षम तंत्र के रूप में काम करेगा। यह युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और सरकार के “विकासशील भारत” के निर्माण में मदद करेगा।
खेल मंत्री ने बुधवार को कहा- मंगलवार को पीएम मोदी ने हमारे पदक विजेताओं और एशियाई खेलों के बाद अब तक सबसे अधिक पदक जीतकर लौटे एथलीटों को बधाई दी। अब ‘MY भारत’ यानी ‘मेरा युवा भारत’ नामक एक संस्था बनाने का निर्णय लिया गया है। यह एक व्यापक संस्थागत तंत्र होगा जिसके निर्माण के लिए अनुमति दे दी गई है।
#WATCH | Union Sports Minister Anurag Thakur says, “Yesterday, PM Modi congratulated our medal winners and athletes who returned after the Asian Games, winning the highest number of medals to date…It has been decided to form an institution called MY Bharat – Mera Yuva Bharat.… pic.twitter.com/OZkdjfNK5u
— ANI (@ANI) October 11, 2023