Sunday, December 22, 2024

Asian Games: एशियाई खेलों के लिए चीन में अभ्यास करेगी भारतीय मुक्केबाजी…


मुक्केबाजी (फाइल फोटो)
– फोटो : social media

विस्तार


मुक्केबाजी टीम एशियाई खेलों की तैयारी के लिए चीन के वुयिशान में 17 दिन के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी। महासंघ ने एक ट्वीट में कहा, ‘13 मुक्केबाज और 11 सहयोगी स्टाफ सदस्य रविवार को चीन के लिए रवाना हुए। ’

यह ट्रेनिंग शिविर 20 सितंबर तक चलेगा। बीएफआई ने कहा, ‘इसके बाद टीम एशियाई खेलो में भाग लेने लिए हांगझोउ के लिए रवाना होगी। ’

भारतीय टीम

पुरुष : दीपक (51 किग्रा), सचिन (57 किग्रा), शिवा थापा (63.5 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा), संजीत (92 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा)।

महिला : निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), परवीन (57 किग्रा), जैसमीन (60 किग्रा), अरूंधती चौधरी (66 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा)।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular