Saturday, December 21, 2024

Asian Championships: सेमीफाइनल में हारी भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम, कांस्य…


भारतीय टेबल टेनिस टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम एशियाई चैंपियनपशिप के फाइनल में चीनी ताइपै से 0-3 से हार गई। इस हार के साथ भारतीय टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। एशियाई चैंपियनशिप में सेमीफाइनल हारने पर भी कांस्य पदक मिलता है। भारतीय अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और जी साथियान आसानी से ऊंची रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हार गए जबकि हरमीत देसाई ने कुछ जुझारूपन दिखाया।

26वीं रैंकिंग वाले चुआंग चिन युआन ने शरत को 11-6, 11-6, 11-9 से पराजित किया। वहीं, अन्य भारतीय खिलाड़ी साथियान को दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी लिन युन जू से 5-11, 6-11, 10-12 से शिकस्त मिली। हरमीत को दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी काओ चेंग जुइ ने 11-6, 11-7, 7-11, 11-9 से हराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular