भारत बनाम कोरिया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत ने चेन्नई में खेले जा रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के अपने चौथे मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। जब सोमवार को ही मलयेशिया ने जापान को हराया था, तभी सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जगह लगभग पक्की हो गई थी। भारत-दक्षिण कोरिया का मैच औपचारिकता मात्र था। दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत अटैकिंग हॉकी के साथ की, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी के कुछ मिनट में अपने नब्ज पर काबू रखा और जीत हासिल की ।
भारत ने छठे मिनट में ही निलकांता शर्मा के गोल पर बढ़त हासिल कर ली थी। इस गोल से घबराकर कोरिया ने शुरुआती 10 मिनट में कई बार अटैक करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने कमाल का खेल दिखाते हुए हर प्रयास को विफल कर दिया। हालांकि, 12वें मिनट में कोरिया के सुंगह्यून किम ने मानजेई जंग के लो पास पर गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।