Wednesday, January 15, 2025

Aaj Ka Rashifal Horoscope Today 18 November 2023 Daily Astrological…

Aaj ka Rashifal: 18 नवंबर 2023 को शनिवार का दिन रहेगा और कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि सुबह 09:18 तक रहेगी इसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी. इस दिन श्रवण नक्षत्र रहेगा. शनिवार को गण्ड योग और वृद्धि योग रहेगा. चंद्रमा का संचार सुबह 7 बजे कर धनु और इसके बाद मकर राशि में होगा. शनिवार, 18 नवंबर को सुबह 09:280 से 10:50 तक राहुकाल रहेगा.

ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, 18 नवंबर को मेष राशि वालों को माता सानिध्य मिलेगा. वहीं वृश्चिक राशि वालों के खर्च में वृद्धि होगी.. मकर राशि वालों को वस्त्र, आभूषण व वाहन का सुख मिल सकता है. एस्ट्रोलॉजर डॉ. अनीष व्यास से आइए जानते हैं. शनिवार, 18  नवंबर का दिन (Rashifal) मेष से लेकर मीन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.

मेष राशि (Aries): माता का सानिध्य प्राप्त होगा. स्वभाव में अड़ियलपन रहेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है. अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता हासिल प्राप्त होगी और प्रेम जीवन सुखमय रहेगा. आज यात्रा पर भी जा सकते हैं.

 

वृषभ राशि (Taurus): किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिल सकता है. कला तथा साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ है. शेयर मार्केट में निवेश से लाभ होगा. आज के दिन अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे और धन के स्त्रोतों में वृद्धि होगी.

 

मिथुन राशि (Gemini): आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए किसी बड़े निर्णय लेने के लिए अनुकूल है. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. दोस्तों के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते हैं. व्यवसाय में लाभ होगा.

 

कर्क राशि (Cancer): आज किसी से धोखा मिल सकता है, संभलकर रहें. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है. बैंकिंग से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. सेहत का ख्याल रखें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

 

सिंह राशि (Leo): व्यवसायिक कार्यो से जुड़ी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. सेहत के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है. धन लाभ होगा, लेकिन साथ ही खर्चे भी बढ़ेंगे. अपने परिवार तथा दफ्तर में मेलजोल बनाकर रखें.

 

कन्या राशि (Virgo): आज का दिन मौज-मस्ती में बीतेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. खान-पान का ख्याल रखें. आध्यात्मिक कार्यों की तरफ रुझान बढ़ेगा. व्यवसाय में उन्नति होने के योग बन रहे हैं. शेयर बाजार से लाभ हो सकता है.

 

तुला राशि (Libra): आज कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आपके काम की कदर की जाएगी. सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं. करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं. मनोबल और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.

 

वृश्चिक राशि (Scorpio): व्यापारी आज योजनाओं का विस्तार कर सकते हैं. परिवार में किसी की खराब सेहत से परेशान हो सकते हैं. खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा. परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करेंगे. खर्चे बढ़ सकते हैं.

 

धनु राशि (Sagittarius): किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. अविवाहित लोगों की शादी तय हो सकती है. भाई-बंधुओं से लाभ होगा. शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आज बाहर का खाने से बचें तो बेहतर होगा.

 

मकर राशि (Capricorn): वस्त्राभूषण और वाहन सुख में वृद्धि के योग बनते नजर आ रहे हैं. दफ्तर में किसी भी राजनीति से दूर रहें. आज आपका मूड मस्ती भरा रहेगा. काम की गति सामान्य रहेगी. किसी खास से मुलाकात हो सकती है.

 

कुम्भ राशि (Aquarius): आज आपको अपने कार्य प्रदर्शन से लोगों की सराहना मिलेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन शुभ है. रोजगार में वृद्धि होगी. किसी अजनबी व्यक्ति से सहयोग मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

 

मीन राशि (Pisces): आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. विरोधियों को परास्त करने में सफल रहेंगे. तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. आपसी संबंध मजबूत होंगे. घर में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा. त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है. किसी बड़ी कंपनी से जॉब ऑफर मिल सकता है.

 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular