Wednesday, January 8, 2025

Aaj Ka Rashifal Horoscope Today 02 December 2023 Daily Astrological…

Aaj Ka Rashifal: 02 दिसंबर 2023 को शनिवार का दिन रहेगा और मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि रहेगी. इस दिन पुष्य नक्षत्र और आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. शनिवार को ब्रह्म योग और इंद्र योग रहेगा. चंद्रमा का संचार सुबह कर्क राशि में होगा. शनिवार, 02 दिसंबर को सुबह 09:35 से 10:55 तक राहुकाल रहेगा.

ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, 02 दिसंबर को मेष और मकर राशि वालों के कार्य संपन्न होंगे. वृषभ और मिथुन राशि वालों के जीवन में भागदौड़ रहेगी. वहीं सिंह राशि वालों को व्यर्थ की उलझनें और तनाव मिल सकती हैं. एस्ट्रोलॉजर डॉ. अनीष व्यास से आइए जानते हैं. शनिवार, 02 दिसंबर का दिन (Rashifal) मेष से लेकर मीन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.

मेष राशि (Aries): बुद्धि कौशल से किया गया कार्य ही संपन्न होगा. जीविका के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा. आपसी रिश्तों में मजबूती आएगी और रचनात्मक कार्यों में भी सफलता मिलेगी. उपाय- गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं.

 

वृषभ राशि (Taurus): पारिवारिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी, जिससे जीवन में भागदौड़ रहेगा. गजकेसरी योग बनने से धर्म गुरु या उच्च अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. आपका दांपत्य जीवन सुखमय होगा. उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.

 

मिथुन राशि (Gemini): पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. थोड़ी भागदौड़ रहेगी. आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. उपाय- मछलियों को आटा डालें.

 

कर्क राशि (Cancer): आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. मैत्री संबंध मधुर होंगे. लेकिन थोड़ा व्यय भी होगा. नए संबंध बनेंगे. उपाय- भगवान शिव के दर्शन करें.

 

सिंह राशि (Leo): भावुकता में नियंत्रण रखें. व्यर्थ का तनाव और उलझनें मिल सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. पारिवरिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. उपाय- पक्षियों को दाना डालें.

 

कन्या राशि (Virgo): संबंधित अधिकारी या घर के मुखिया का सहयोग मिलेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. गणेश जी के दर्शन करें.

 

तुला राशि (Libra): दांपत्य जीवन सुखमय होगा. व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा. सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे. रिश्तों में मजबूती आएगी. दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी. उपाय- हनुमान जी के दर्शन करें.

 

वृश्चिक राशि (Scorpio): उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में मतभेद हो सकते हैं. किसी महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा. किसी कार्य के संपन्न होने से आपमें आत्मविश्वास बढ़ेगा. उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.

 

धनु राशि (Sagittarius): रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. उपाय- भगवान शिव के दर्शन करें.

 

मकर राशि (Capricorn): गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी.  शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. उपाय- संकट मोचन का पाठ करें.

 

कुम्भ राशि (Aquarius): दांपत्य जीवन सुखमय होगा. रिश्तों में मधुरता आएगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा. किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. उपाय- कन्या को भोजन कराएं.

 

मीन राशि (Pisces): संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में अधिक श्रम करने की आवश्यकता है. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. उपाय-हनुमान चालीसा का पाठ करें.

 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular