Monday, November 25, 2024

Jaya Ekadashi 2024 Upay according to zodiac sign ekadashi daan Benefit

जया एकादशी 2024: माघ महीने में आने वाली जया एकादशी 20 फरवरी 2024 को है. जो मनुष्य श्रद्धापूर्वक जया एकादशी का व्रत करते हैं, वे अवश्य ही सहस्र वर्ष तक स्वर्ग में वास करते हैं. इस एकादशी का व्रत के फलस्वरूप सभी तप, यज्ञ, मंत्र जाप सिद्ध हो जाते हैं.

शास्त्रों में कहा गया है कि किसी भी एकादशी का व्रत दान के बिना सफल नहीं होता है. ऐसे में जया एकादशी पर राशि अनुसार दान व्यक्ति की दरिद्रता दूर हो जाती है.

जया एकादशी पर करें राशि अनुसार दान

  • मेष राशि – मेष राशि वालों को जया एकादशी के दिन 7 तरह के अनाज का दान करना चाहिए. ये दरिद्रता का नाश करता है. 
  • वृषभ राशि – जया एकादशी पर वृष राशि के लोग सफेद वस्त्रों, तिल का दान करें. मान्यता है इससे व्यापार में आ रही तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
  • मिथुन राशि – मिथुन राशि वालों को जया एकादशी पर अंगूर, खरबूजे, तुलसी, आंवले का पौधा दान में दें. इससे श्रीहरि प्रसन्न होते हैं. अन्न-धन के भंडार भर जाते हैं
  • कर्क राशि – जया एकादशी के दिन कर्क राशि वाले नारियल को मंदिर में दान दें और सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए प्रार्थना करें.
  • सिंह राशि – सिंह राशि वालों को जया एकादशी पर विष्णु सहस्त्रनाम की पुस्तक, फल का दान करना चाहिए. इससे लक्ष्मी जी आकर्षित होती हैं.
  • कन्या राशि – जया एकादशी के दिन कन्या राशि वाले किसी अनाथालय या मंदिर बच्चों को भोजन कराएं. दान में यथाशक्ति धन दें. कहते हैं इससे रूठी लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है.
  • तुला राशि – जया एकादशी पर तुला राशि वालों को इस दिन दूध, चीनी, आटा दान करना चाहिए. 
  • वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के लोग संतान की उन्नति के लिए भगवान विष्णु को लाल चंदन चढ़ाएं, खजूर का दान करें.
  • धनु राशि- धनु राशि वाले को आज एक पीले कपड़े में 2 हल्दी गांठ, एक सिक्का और कुछ पीले चावल पोटली में बांधकर मंदिर में दान करना चाहिए. विवाह में आ रही अड़चने दूर होती है.
  • मकर और कुंभ राशि – मकर और कुंभ राशि वालों को जया एकादशी पर पीपल के पेड़ में दीपक लगाकर शनि मंत्र का जाप करना चाहिए, और काले तिल का दान करें. इससे शनि के दुष्प्रभाव कम होंगे.
  • मीन राशि – इस दिन घर में सत्यनारायण भगवान की कथा करें और बेसन के लड्डू का प्रसाद भोग में लगाएं, फिर इसे गरीबों में बांट दें. धन प्राप्ति के लिए ये उपाय लाभकारी है.

Magh Purnima 2024: पितृ दोष से मुक्ति पाने का दिन है माघ पूर्णिमा, कर लें काले तिल से ये 3 काम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular