Wednesday, November 27, 2024

Relationship Tips Time Between Engagement And Marriage Is A Golden Period…

Relationship Tips: अगर सगाई हो गई है और शादी में अभी वक्त है तो यह आपके लिए बहुत स्पेशल टाइम हो सकता है.  इस गोल्डन टाइम भी कहते हैं.  पर जरा संभल कर क्योंकि सगाई और शादी के बीच का टाइम कपल्स के लिए जितना खास होता है उतना ही नाजुक भी. सगाई होते ही रिश्ता जुड़ जाता है और उसके बाद दो लोगों का एक दूसरे को समझने का फेज़ आ जाता है.  यह वही गोल्डन टाइम होता है जब तो लोग एक दूसरे के प्यार के खुमार में डूबे हुए होते हैं.  कपल्स इस फेज़ से अपनी फ्यूचर की प्लानिंग भी काफी हद तक शुरू कर देते हैं.  वक्त के साथ रिश्ता आगे बढ़ता है और दोनों एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल होने लग जाते हैं.  लेकिन कई बार जल्दबाजी के चक्कर में दोनों या फिर कोई एक लापरवाही अनजाने में गलती कर बैठता है जिससे शादी टूटने तक की नौबत आ जाती है.  ऐसे में शादी से पहले एक दूसरे को जानना तो जरूरी है लेकिन थोड़ा सा सतर्क रहने की भी जरूरत होती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी खास बातें आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही खास बातें जो सगाई और शादी के बीच आपके रिश्ते को मजबूत बनने में मदद करेगी.

 

 दिखावा ना करें 

 सगाई के बाद लड़का लड़की के बीच बातचीत होना और मिलना जुलना आम हो जाता है. ऐसे में कई बार अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए कपल्स अपनी बातों को बढ़ा चढ़ा कर बोलते हैं या फिर झूठ बोलना शुरू कर देते हैं. ध्यान रहे ऐसा करने से कुछ समय के लिए तो आपका पार्टनर आपसे खुश हो जाएगा लेकिन शादी के बाद जब उसे आपके झूठ का पता चलेगा तो रिश्ता बिगड़ सकता है.

 

 शादी के बाद का एक्साइटमेंट बरकरार रखें 

 सगाई के बाद और शादी के पहले का जो गोल्डन पीरियड होता है उसमें कपल्स एक दूसरे के बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने के लिए बेकरार रहते हैं. यही वजह है कि रात दिन बातें करने लग जाते हैं. यह बहुत अच्छा है की शादी से पहले एक दूसरे को जाने लेकिन कुछ बातें शादी के बाद के लिए भी बचा कर रखें. शादी से पहले अपने पार्टनर को कुछ बातें नहीं बताने चाहिए

 

 लॉयल्टी है जरूरी

 जब भी आप एक दूसरे से बात कर रहे हों और अपनी आदतों या पसंद ना पसंद के बारे में बता रहे हों तो इस बात का ख्याल रखें कि उसे समय आप ईमानदार हों.  ऐसा करने से रिश्ते में मिठास आती है और आप चीज समझ बढ़ती है.

 

 फिजिकल होने से बचें 

 सगाई और शादी के बीच का यह वक्त बहुत ही खास होता है. लेकिन इसके साथ कुछ लिमिटेशन भी होती है जिन्हें क्रॉस नहीं करना चाहिए. सगाई के बाद और शादी से पहले जब भी आप मिले तो इंटिमेट होने से बचना चाहिए. ऐसा करना रिश्ते में जाकर जाकर आपके रिलेशनशिप को नुकसान पहुंचा सकता है.

 

 हुकुम ना चलाएं 

 अक्सर कपल्स के बीच कई बार ऐसा मौका आता है जब वह जरूर से ज्यादा एक दूसरे पर हुक्म चलाने लगते हैं. एक तरीके से कहा जाए तो यह किसी को डोमिनेट करना होता है जिससे बचना चाहिए. रिश्ता बराबरी का है तो बराबर का सम्मान देना और मिलना चाहिए. अगर आप साथ कदम बढ़ाएंगे तो रिश्ते में मिठास बनी रहेगी.

 

यह भी पढ़ें 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular