Sunday, November 24, 2024

This Time On Karva Chauth, Give A Retro Look To Your Hair, The Photo Will…

करवा चौथ इस बार 1 नवंबर को मनाया जा रहा है. यह पावन अवसर सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है. पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं और दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार होती हैं. वह आउटफिट्स से लेकर मेकअप का खास ध्यान देती हैं. लेकिन हेयरस्टाइल का ध्यान नहीं देती हैं. इस बार आप इन हेयरस्टाइल की मदद से अपने लुक्स में चार चांद लगा सकती हैं और आपका फोटो भी बिल्कुल अलग दिखेगा. आप इस बार 60 के दशक के पुराने रेट्रो लुक देकर हेयरस्टाइल आसानी से रिक्रिएट कर सकती है. चलिए देखते हैं करवा चौथ के लिए रेट्रो हेयरस्टाइल…

बीहाइव लुक 
बीहाइव एक ऐसा क्लासिक हेयरस्टाइल है जो 1960 के दशक में काफी फेमस था. इसमें बालों को मधुमक्खी के छत्ते की तरह कोनिकल आकार में सिर के ऊपर सेट किया जाता है. बीहाइव बनाने के लिए जो सामग्री चाहिए होती है वो है – रबड़ बैंड, हेयर पिन्स, कंघी और हेयर स्प्रे. सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लेना चाहिए. फिर हर बाल को रिवर्स कंघी से टीज करना चाहिए.उसके बाद बालों के एंड को रबड़ बैंड से बांधकर क्राउन तक ले जाना है और वहां पिन से सिक्योर कर देना चाहिए. फिर बालों को आगे से पीछे की ओर स्मूथ करके हेयर स्प्रे से सेट कर लेना चाहिए. इस तरह बीहाइव लुक आसानी से बनाया जा सकता है. यह लुक आप करवा चौथ पर कर सकती है 

हेयर फ्लिप लुक 
60 के दशक में लगभग हर महिला ने इस लुक को अपनाया. आप इस करवा चौथ इस अपने बालों को नया लुक देना चाहते हैं होयर फ्लिप लुक तैयार हो सकते हैं. आप शर्मिला टैगोर, नंदा, मुमताज को ऐसे हेयरस्टाइल में कई फिल्मों में देखें होंगे. 

विंटेज पफ हेयरस्टाइल
इसे बनाने के लिए, सबसे पहले अपने बालों में अच्छी तरह से कंघी करें फिर बालों के ऊपर के हिस्से को एक पफ में इकट्ठा करके बांध देना चाहिए रबड़ बैंड से.इसके बाद पफ को सिर के बीचों-बीच सेट करना है और बाकी बालों को उसके आस-पास बिखेर देना चाहिए. आखिर में 1960 के दशक का हेडबैंड पहनकर पूरा लुक दे सकती है. आप इस हेयर स्टाइल को साड़ी, लहंगा किसी पर भी बना सकती है. इस करवा चौथ आप 60 के दशक के फेमस लुक में तैयार हो सकती है जो आज भी काफी ट्रेंड में है. 
यह भी पढ़ें 
Karwa Chauth Vrat 2023: पहली बार कर रही हैं करवा चौथ? ये 5 गलती बिल्कुल भी न करें

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular