Maha Navami Wishes 2023: शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को महानवमी कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरुप की आराधना की जाती है. मां का नौवा स्वरुप है मां सिद्धिदात्री का, मां सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धियां देने वाली हैं, मां दुर्गा की नौवीं शक्ति हैं मां सिद्धिदात्री. साल 2023 में नवमी का पर्व 23 अक्टूबर, सोमवार के दिन मनाया जाएगा. इस पावन दिन पर अपनों को भेजें ये शानदार कोट्स और दें इस दिन की बधाई, मां की भक्ति से भरे मैसेज, फोटो शेयर करें.
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गानवमी 2023 की शुभकामनाएं
चलते चलते राह में भटके
काम कोई तेरा जब अटके,
हर दुःख का यही उपाय
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूरे होंगे काम
दुर्गानवमी 2023 की शुभकामनाएं
इस नवमी देवी के कदम आपके घर में आएं
जीवन की सभी दुखदर्द छू मंतर हो जाएं
महानवमी की आपको शुभ कामनाएं
सुख, शान्ति एवम समृध्दि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आपके पूरे परिवार को
दुर्गा नवमी की ढेरों शुभकामनायें
हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे
दिल में सदा तू भक्ति दे,
करूं पूजा तेरी मैं हर दम,
सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे,
महानवमी 2023 की शुभकामनाएं
शेरों वाली मैया के दरबार में,
दुःख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते है,
शरण में लिए जाते हैं.
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मां दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका,
जीवन सदा हंसता-मुस्कुराता रहे,
इसलिए प्रेम से बोलो जय माता दी.
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जगत की पालनकर्ता हैं मां,
मुक्ति का परम धाम है मां,
हमारी शक्ति का आधार है मां,
हम सब की रक्षा अवतार हैं मां.
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
पहले करें मां की पूजा
उसके बाद करें हर काम
आपके साथ सदा रहें मां का आर्शीवाद
हैप्पी महानवमी
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो !
हैप्पी महानवमी
Navratri Rashifal 2023: नवरात्रि में इन राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला, मां दुर्गा बरसाएंगी कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.