Sunday, November 24, 2024

Sansad Sports Competition: पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित किया, बोले-…


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेठी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का विकास करने के लिए वहां खेल का विकास करना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि अगर अमेठी के खिलाड़ियों को मौका मिले तो वह कमाल कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सौजन्य से कराई गई सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी और स्मृति ईरानी ने सम्मानित किया। साथ ही 613 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘सांसद खेल प्रतियोगिता-2023’ के विजेता खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा “मैं इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को बधाई देना चाहता हूं। किसी भी समाज के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है कि वहां खेलों का विकास हो, खेल और खिलाड़ियों को फलने-फूलने का मौका दिया जाए…मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में अमेठी के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग लेंगे और यदि उन्हें अवसर दिया गया तो वे निश्चित रूप से पदक जीतेंगे…”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने खेलकूद प्रतियोगिता शुरू कराई थी। प्रतियोगिता में एक लाख 56 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया। न्याय पंचायत, ब्लॉक, विधानसभा के बाद अब लोकसभा स्तर पर प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में अव्वल आए खिलाड़ियों को शुक्रवार को सम्मानित किया। इसके लिए गौरीगंज के कौहार मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सांसद मनोज तिवारी बतौर मुख्य अतिथि रहे। साथ ही प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक सुरेश पासी, अशोक कुमार, विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र सिंह व गोविंद नारायण शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular