Saturday, November 23, 2024

Asian Games: एशियाड में खेलने वाले ओडिशा के खिलाड़ियों को 10 लाख देगी राज्य…


Chief Minister Odisha Naveen Patnaik
– फोटो : ANI

विस्तार


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को हांगझोऊ एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को उनके प्रशिक्षणए तैयारी और भागीदारी के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक होगा। एशियाई खेलों में ओडिशा के 13 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें एथलेटिक्स में किशोर जेना, नौकायन में अंशिका भारती, रितु और सोनाली स्वैन, जू-जित्सु में अनुपमा स्वैन, कयाकिंग और कैनोइंग में नेहा देवी, फुटबाल में प्यारी जाक्सा, हॉकी में दीप ग्रेस इक्का और अमित रोहिदास तथा रग्बी में डुमुनी मारंडी, तारुलता नाइक, मामा नाइक और हुपी माझी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular