Saturday, October 26, 2024

Ganesh Chaturthi 19 September 2023 Puja Shopping Time Buying Vehicle…

Ganesh Chaturthi 2023 Date: 19 सितंबर 2023 से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है. हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर देशभर गणेशोत्सव जोश, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है.

माना जाता है कि गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक गणपति बप्पा पृथ्वी पर आकर भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं. इस दौरान की गई गणेश जी की पूजा, मंत्र, जाप, तप सिद्ध हो जाते हैं. गणपति बप्पा व्यक्ति के समस्त विघ्न हर लेते हैं.

गणेश चतुर्थी 2023 शुभ योग (Ganesh Chaturthi 2023 Shubh yoga)

गणेश चतुर्थी पर शुभ चीजों की खरीदारी जैसे सोना, चांदी, कार, भूमि लेना लाभदायक साबित होता है. इस साल गणेश चतुर्थी पर बेहद शुभ योग का संयोग बन रहा है जिसमें खरीदारी करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. खरीदी गई वस्तु लंबे समय तक लाभ देगी. साल 2023 में गणेश चतुर्थी के दिन स्वाति और विशाखा नक्षत्र, रवि योग का संयोग बन रहा है. कथा के अनुसार स्वाति नक्षत्र और सिंह लग्न में ही गणपति जी का जन्म हुआ था.

गणेश उत्सव में खरीदारी के मुहूर्त (Ganesh Chaturthi Shopping Muhurat)

19 सितंबर 2023 को आ रही गणेश चतुर्थी कई मायनों में बहुत खास है. अकेले चतुर्थी बल्कि 19 सितंबर से 28 सितंबर के बीच गणपति की पूजा के साथ नए बिजनेस की शुरुआत, घर, वाहन, ज्वैलरी, प्रॉपर्टी खरीदना या फ्लैट बुक करने के लिए टोकन मनी देने, पर्सनल लोन लेने का काम करना शुभ माना जाता है

गणेश उत्सव 2023 वाहन खरीदी मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2023 Vehicle Shopping Time)







20 सितंबर 2023 2.59 PM – 6.09 AM, 21 सितंबर
21 सितंबर 2023 6.09 AM – 2.14
25 सितंबर 2023 11.55 AM – 05.00 AM, 26 सितंबर
27 सितंबर 2023 6.12 AM- 10.18 PM

गणेश उत्सव के 10 दिन में खरीदारी का महत्व

हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य को आरंभ करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाए तो वो काम बिना किसी रुकावट के पूर्ण होता है. गणपति उत्सव के दस दिन तक बप्पा घर-घर में विराजमान होते हैं. ऐसे में शुभ चीजों को खरीदने उस पर गणपति जी का विशेष आशीर्वाद होता है. शुभ और लाभ की प्राप्ति होती है. घर में मां लक्ष्मी आती हैं और समृद्धि में वृद्धि होती है.

गणेश उत्सव 2023 (प्रॉपर्टी खरीदी मुहूर्त)






21 सितंबर 2023 06:09 AM- 3.35 PM
22 सितंबर 2023 03.34 PM – 06.10 AM, 23 सितंबर
28 सितंबर 2023 06:12 AM- 01.48 AM, 29 सितंबर

 गणेश चतुर्थी 2023 पूजा मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2023 Shubh Muhurat)

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, गणेश चतुर्थी 18 सितंबर 2023 को दोपहर 12:39 बजे शुरू होगी और 19 सितंबर को रात 8:43 बजे समाप्त होगी.

गणपति स्थापना – 11:00 AM – 1:26 PM (19 सितंबर 2023)

Bhadrapad Purnima 2023 Date: भाद्रपद पूर्णिमा कब ? जानें डेट, मुहूर्त, सत्यनारायण पूजा महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular