Sunday, November 24, 2024

Varalakshmi Vrat 2023 Date Time Maa Laxmi Puja Vidhi Katha In Hindi

Varalakshmi Vrat 2023: 25 अगस्त 2023 को वरलक्ष्मी व्रत है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु, संतान की तरक्की, धन, सौंदर्य, ऐश्वर्य और कीर्ति पाने के लिए व्रत करती हैं. ये व्रत सावन महीने के आखिरी शुक्रवार के दिन रखा जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी के वरलक्ष्मी रूप की पूजा का विधान है.

वलक्ष्मी व्रत के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन से दरिद्रता की छाया भी दूर हो जाती है और उसकी कई पीढ़ियां भी लंबे समय तक सुखी जीवन बिताती हैं. इस व्रत की कथा मात्र सुनने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. वरलक्ष्मी व्रत की दक्षिण भारत में विशेष मान्यता है.

वरलक्ष्मी व्रत कथा (VaraLakshmi Vrat Katha)

पौराणकि मान्यता के अनुसार स्वंय भगवान शिव ने माता पार्वती को वरलक्ष्मी व्रत की कथा सुनाई थी. कथा के मुताबिक मगध देश में कुंडी नाम के नगर था. जहां चारुमती नाम की महिला रहती थी, जो मां लक्ष्मी की परम भक्त थी. चारुमति हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी के निमित्त व्रत कर विधि विधाना से पूजन करती थी. एक बार मां लक्ष्मी चारुमती के सपने में आयीं और उन्होंने उससे सावन के आखिरी शुक्रवार को वरलक्ष्मी व्रत करने के लिए कहा.

धन-धान्य प्रदान करने वाला व्रत

चारुमती ने मां लक्ष्मी का आदेश मानकर पूरे विधि पूर्वक व्रत किया. जब चारुमती की पूजा संपन्न हुई मां वरलक्ष्मी के आशीर्वाद से उसकी किस्मत पलट गई. चारुमती का घर अन्न, धन से भर गया. उसका शरीर सोने-चांदी के गहनों से सज गया. उसके बाद नगर की सभी महिलाओं ने भी इस व्रत को किया, जिसके फलस्वरूप पूरा नगर धन, संपत्ति, अनाज से परिपूर्ण हो गया. मां लक्ष्मी की कृपा से यहां रहने वालों को कभी धन की कमी नहीं हुई. धीरे-धीरे इस व्रत का चलन दक्षिण भारत में बढ़ गया और इसे धन-धान्य प्रदान करने वाला व्रत माना जाने लगा

वरलक्ष्मी व्रत 2023 मुहूर्त (Varalakshmi Vrat 2023 Muhurat)

  • सिंह लग्न पूजा मुहूर्त (प्रातः) – सुबह 05:55 – सुबह 07:42
  • वृश्चिक लग्न पूजा मुहूर्त (अपराह्न) – दोपहर 12:17 – दोपहर 02:36
  • कुम्भ लग्न पूजा मुहूर्त (सन्ध्या) – शाम 06:22 – रात 07:50
  • वृषभ लग्न पूजा मुहूर्त (मध्यरात्रि) – रात 10:50 – प्रात: 12:45, अगस्त 26

Varalakshmi Vrat 2023: सावन का आखिरी शुक्रवार क्यों है खास ? इन 5 दुर्लभ उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular