Tuesday, December 5, 2023

Woman With The Flower Tattoo Found Murdered 31 Years Ago Finally Identified

Viral News: बेल्जियम की एक नदी में 31 साल पहले मृत पाई गई महिला की अब जाकर पहचान हो सकी है. महिला की पहचान फ्रांस की पुलिस इंटरपोल ने एक खास टैटू की मदद से की है.  महिला की पहचान रीटा रॉबर्ट्स के रूप में हुई है. जिसका शव 3 जून 1992 को बेल्जियम की एक नदी में मिला था. पुलिस के मुताबिक, जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की जब हत्या हुई होगी, तब उनकी उम्र करीब 31 वर्ष रही होगी.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरपोल के आइडेंटिफाई मी वेब पेज पर एक अंतरराष्ट्रीय अपील किए जाने के बाद यह सफलता मिली है. इंटरपोल के अनुसार, इसकी मदद से हाल के दशकों में जर्मनी, बेल्जियम और नीदरलैंड में मृत पाई गईं 22 महिलाओं की पहचान की गई है.

Also READ  Afghan Embassy: दिल्ली में अफगान दूतावास के बंद होने के पीछे वजह कुछ...

बेरहमी से हुई थी हत्या

इंटरपोल ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि तीन दशकों तक गुमनाम रही पीड़िता को 3 जून 1992 को, बेल्जियम में एक नदी के पानी में पाया गया था. पुलिस के मुताबिक महिला के शव को देख लग रहा था कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी. उनकी सबसे आकर्षक शारीरिक विशेषता एक फूल वाला टैटू था. जिसके नीचे ‘R’Nick’ लिखा हुआ था. जबकि उनके परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

आइडेंटिफाई मी के जरिये हुई थी पहचान 

Also READ  Mexico Woman Swimming With Daughter In Sea Attacked By Shark Died Within...

रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम के अधिकारियों को इस मामले में जांच के दौरान कुछ भी हाथ नहीं लगा. जिसके बाद उन्होंने आइडेंटिफाई मी को सौंप दिया. अधिकारियों को उम्मीद थी कि महिला के टैटू से किसी की याद ताजा हो जाएगी. ऐसे में ऑपरेशन आइडेंटिफाई मी के लॉन्च के कई दिनों बाद, यूनाइटेड किंगडम में एक परिवार के सदस्य ने विशेष टैटू की पहचान की, इसके बाद अधिकारियों को सूचित किया.

Also READ  Gaza Health Officials Say Dozens Of Palestinians Killed Since Israel Resumed...

परिवार के सदस्य ने दावा किया कि  पीड़िता फरवरी 1992 में कार्डिफ़ से एंटवर्प चली गई थी और मई 1992 में पोस्टकार्ड भेजने के बाद दोबारा उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की‘पहचान करने के बाद उसका परिवार जांचकर्ताओं से मिलने के लिए बेल्जियम गया है. 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के इलेक्शन लड़ने पर रोक, विपक्षी पार्टी कर सकती हैं चुनाव का बहिष्कार

 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular