Monday, December 4, 2023

World Tourism Day: अक्‍टूबर में बनाएं पंजाब घूमने का प्‍लान, बेहद खास हैं…

हाइलाइट्स

अगर आप पंजाब जाएं तो लुधियाना घूमे बगैर यात्रा असफल मानी जाती है.
पठानकोट शहर पाकिस्तान बॉर्डर से सटा जिला है जो बेहद संवेदनशील जगह है.

5 Best Tourist Places in Punjab: भारत के हर राज्‍यों की अपनी एक अलग खूबसूरती होती है. ऐसे में अगर आप पंजाब घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो यहां भी कई ऐसे टूरिस्‍ट स्‍पॉट हैं जहां जाकर आप तरह तरह के खानपान, कला, इतिहास, धार्मिक स्‍थल आद‍ि को एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं. बता दें कि यहां हर साल लाखों की तादात में पर्यटक आते हैं और यहां के प्रचलित स्थलों के अलावा भोजन और संस्कृति का आनंद उठाते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप यहां अक्‍टूबर के महीने में किन टूरिस्‍ट स्‍पॉट को एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं.

Also READ  यहां नदी के बीचोंबीच बना है वाटर एडवेंचर स्पॉट, पार्टनर के साथ बिता सकते हैं...

अमृतसर- सिखों की धार्मिक नगरी अमृतसर एक ऐसा शहर है जहां आप दिन की शुरुआत गुरुद्वारों के आध्यात्मिक प्रार्थना के साथ कर सकते हैं. अमृतसर में हरमिंदर साहिब के नाम से मशहूर स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में लगभग लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. यहां आप जालियांवाला बाग, बाघा बॉर्डर, महाराणा रणजीत सिंह म्‍यूजियम, रामबाग गार्डन घूम सकते  हैं और शॉपिंग भी कर सकते हैं. यहां का स्‍ट्रीट फूड भी दुनियाभर में फेमस है.

पटियाला- पटियाला शहर किला मुबारक के लिए काफी फेमस है जो सिख आर्किटेक्चर का सबसे शानदार महल के रूप में जाना जाता है. यहां का दरबार हाल में बनाया गया तेजस्वी दर्पण अत्‍यंत आकर्षक है. पटियाला में गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, बहादुरगढ़ किला और माता काली देवी मंदिर भी है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

इसे भी पढ़ें : अक्टूबर में चाहते हैं एक ट्रैवल ब्रेक, इन 5 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, कम बजट में दिल हो जाएगा खुश

Also READ  अब डबल होगा जंगल सफारी का मजा...100 कमरों वाले लैविश रिसॉर्ट का हो रहा...

लुधियाना- अगर आप पंजाब जाएं तो लुधियाना घूमे बगैर यात्रा असफल मानी जाती है. यहा आपको घूमने के लिए बहुत जगह मिल जाएगी. यहां आएं तो एक बार रेस्टोरेंट लोधी फोर्ट ,रूलर हेरीटेज म्यूजियम, टाइगर जू पंजाब, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी , महाराजा रणजीत सिंह वॉल म्यूजियम , फिल्लौर पार्क नेहरू रोज गार्डन, डियर पार्क आदि आदि जरूर देखने जाएं.

इसे भी पढ़ें : नोएडा में हैं तो जरूर जाएं इन 5 जगहों परशॉपिंग ही नहींघूमने-फिरने के लिए भी हैं मशहूरदूर-दूर से आते हैं लोग

पठानकोट- पंजाब का पठानकोट शहर पाकिस्तान के बॉर्डर से सटा जिला है जो बेहद ही संवेदनशील जगह है. यहां आप मुक्तेश्वर मंदिर, आशा पूर्णिमा मंदिर, काठगढ़ मंदिर और प्राचीन काली माता मंदिर के दर्शन करना ना भूलें. इसके अलावा आप नूरपुर किला रणजीत सागर बांध, हाइड्रोलिक शोध स्टेशन और ऐतिहासिक शाहपुरकंडी किला भी घूमने लायक जगह है.

Also READ  कपल्स के लिए सबसे रोमांटिक जगह, दिल का इजहार करने पार्टनर संग जरूर करें...

चंडीगढ़- चंडीगढ़ को सपनों का शहर भी कहा जाता है जहां की खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षिक करती है. यह शहर काफी ऊंचाई पर स्थित है जिस वजह से यहां का मौसम काफी सुहावना रहता है. यहां आएं तो यहां का रोज गार्डन जरूर देखने जाएं जहां लगभग 825 किस्म के फूल और 32,500 तरह के पेड़ उपलब्ध हैं. जाकिर हुसैन गार्डन के नाम से मशहूर इस गार्डन के अलावा आप फन सिटी और रॉक गार्डन जैसी जगहों पर भी घूमने का मजा ले सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Punjab, Travel Destinations

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular