हिमांशु जोशी/पिथौरागढ़. हिमनगरी के नाम से मशहूर उत्तराखंड के मुनस्यारी का सरमोली गांव जहां एक ओर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. तो वहीं यहां के लोगों ने पर्यटन को स्वरोजगार अपनाकर होम स्टे में जो काम किया है. वो पूरे देश के लिए एक नजीर पेश कर रहा है. ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के समीप सरमोली गांव का चयन किया है.
भारत सरकार द्वारा इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 795 गांवों ने आवेदन किया था. जिसमें से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गांव के स्तर पर किए गए बेहतर कार्यों को लेकर सरमोली गांव को श्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चयनित किया गया. पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि 27 सितंबर यानी आज विश्व पर्यटन दिवस के दिन यह सम्मान गांव को दिया जाएगा.
मुनस्यारी के सरमोली का श्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चयन होने से ग्रामीण काफी खुश हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव के लोगों द्वारा मुनस्यारी आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने का जो कार्य किया गया है. यह उसी का परिणाम है. यहां के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित होने के बाद सरमोली के साथ ही पूरे मुनस्यारी क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विकसित किये जाने की जरूरत है. जिससे देश-विदेश के पर्यटक यहां आसानी से पहुंच सकें.
गांव में होम स्टे है पर्यटकों की पहली पसंद
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी का सरमोली गांव अपने आप में समृद्ध संस्कृति और नैसर्गिक सुंदरता को समेटे हुए है. पर्यावरण संरक्षण के साथ गांव के लोगों ने ग्रामीण पर्यटन को स्वरोजगार बनाया है. ईको टूरिज्म और साहसिक पर्यटन के लिए पर्यटक सरमोली गांव आते हैं. यहां से नंदा देवी, राजरंभा, पंचाचूली, नंदा कोट चोटियों का दृश्य हर किसी को आकर्षित करता है. गांव में होम स्टे पर्यटकों की पहली पसंद है, जो यहां की महिलाएं मिलकर चलाती हैं. यहां के 90 प्रतिशत लोग पर्यटन कारोबार से जुड़े हैं और गांव की सालाना आय भी 50 लाख के पार है. यही वजह भी है कि सबसे बेहतरीन पर्यटन गांव के रूप में मुनस्यारी के सरमोली गांव को एक नई पहचान मिली है.
.
Tags: Life18, Local18, Pithoragarh hindi news, Pithoragarh news, Travel 18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 13:43 IST