Monday, September 25, 2023

कुतुब मीनार सहित इन 4 जगहों का दीदार कर सकते हैं विदेशी मेहमान, भव्य होगी…

G20 Summit 2023: दिल्ली में 18वां जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) 9 और 10 सितंबर को होने जा रहा है. इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. यह समिट प्रगति मैदान के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी. इस शिखर सम्मेलन में कई देशों के शीर्ष लीडर्स शिरकत करने वाले हैं, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित अन्य देशों के पीएम, प्रेसिडेंट शामिल होंगे. इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि कुछ विदेशी मेहमान दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहरों को देखने की भी इच्छा जाहिर की है. इस बाबत इन तमाम स्मारकों, किलों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही इन्हें भव्य तरीके से सजाया भी जा रहा है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे जगहें, जिनका ये वर्ल्ड लीडर्स कर सकते हैं दीदार…

01

कुतुब मीनार- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जी 20 समिट में शामिल होने वाले कुछ विदेशी मेहमानों ने कुतुब मीनर देखने की इच्छा जताई है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये कुतुब मीनर देखने जा सकते हैं. खबरों के अनुसार, यूके और दो अन्य देशों के दूतावासों की तरफ से इस सिलसिले में पत्र भी मिला है. ऐसे में कुतुब मीनार को खास तरीके से सजाया जा रहा है. वहां पर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं. बता दें कि कुतुब मीनार दक्षिण दिल्ली के महरौली में स्थित है. यह दिल्ली के बेहद प्रमुख और मशहूर ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल है. यहां पर्यटकों का आना पूरे साल जारी रहता है. बताया जा रहा है कि कुतुब मीनार में बुजुर्ग खलीफा की तरह लेजर लाइटिंग शो का भी आयोजन होगा, जिसका मजा उठा सकते हैं डेलीगेट. Image: Canva

Also READ  नवंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं 6 जगहें, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ करें...

02

हुमायू का मकबरा- खबरों की मानें तो कुछ डेलीगेट्स ने हुमायु का मकबरा भी देखने की इच्छा व्यक्त की है. बताया जा रहा है कि ये ऐतिहासिक धरोहर उनकी पहली पसंद है, जिसे वे करीब से देखना चाहते हैं. विदेशी मेहमानों को यहां घुमाने के लिए एएसआई के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. हुमायू का मकबरा मुगल वास्तुकला से प्रेरित एक बेहद ही खुबसूरत स्मारक है. यहां मुगल सम्राट हुमायूं की कब्र है. इसका निर्माण वर्ष 1570 में किया गया था. Image: Canva

Also READ  हल्द्वानी घूमने का बना रहे हैं प्लान ? सुपर वीकेंड में इन 5 जगहों को करें...

03

सफदरजंग मकबरा- दिल्ली के प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारतों में से एक सफदरजंग का मकबरा दक्षिण दिल्ली में श्री अरविंदो मार्ग पर स्थित है. इसका निर्माण 1754 ई. में किया गया था. यह संगमरमर के गोल गुम्बद से ढका हुआ वर्गाकार दो मंजिला इमारत है. पूरे साल देश भर के पर्यटक इसका दीदार करने आते हैं. खबरों के अनुसार, जी 20 समिट में शामिल होने वाले कुछ विदेशी मेहमान भी इस ऐतिहासिक धरोहर को देखने पहुंच सकते हैं. ऐसे में इसके साज-सज्जा, सुरक्षा के इंतजाम पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इन तमाम जगहों पर लाइटिंग की ऐसी व्यवस्था की गई है कि मेहमानों को खूब आकर्षित करेगी. Image: Canva

Also READ  दिल्ली की भीड़ में भी अकेले हैं आप? इन 5 जगहों पर करें विजिट, मिलेगा सुकून,...

04

लाल किला- बताया जा रहा है कि लाल किला भी विदेशी मेहमान देखने जा सकते हैं. ऐसे में यहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. लाल किला को भी विशेष तरीके से सजाया जा रहा है. रोशनी का पूरा प्रबंध किया जा रहा है. Image: Canva

05

पुराना किला- हो सकता है कुछ डेलिगेट्स लाल किला के साथ ही पुराना किला भी देखने जाएं. ऐसे में दो दिन के इस जी20 शिखर सम्मेलन में देश की राजधानी दिल्ली पूरी सजी-धजी और रोशनी में डूबी नजर आए. Image: Canva

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular