रामकुमार नायक/रायपुरः छत्तीसगढ़, अपनी ऐतिहासिक धरोहर के नाम से प्रसिद्ध है, और यहां की संस्कृति, त्योहार, और खानपान के साथ-साथ खूबसूरत वादियों की सुंदरता से भी मशहूर है. इनमें से एक है बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में स्थित बारसूर सातधार. बारसूर के सातधार में इंद्रावती नदी के ऊपर बना हुआ दशकों पुराना पुल है, जो बारसूर को बस्तर, बीजापुर, और नारायणपुर जिलों के कई गांवों से जोड़ता है. सातधार की सुंदरता विशेष रूप से बारिश के समय बढ़ जाती है, लेकिन सितंबर से जनवरी तक यहां का सौंदर्य अपने यौवन में रहता है. इस महीने में, सातधार अत्यंत आकर्षक और सुंदर दिखती है.
प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने वाले लोग आकर सातधार के पुल पर पहुंचते हैं. गर्मी के दिनों में भी, यहां आने वाले लोग इस पुल पर आकर आराम का आनंद लेते हैं. शादियों का सीजन आने वाला होने के कारण, लोग प्री-वेडिंग फोटो और वीडियो शूट के लिए इस खूबसूरत स्थल को चुनने का प्राथमिकता देते हैं. आमतौर पर, लोग सातधार को एक पर्यटन स्थल के रूप में देखते हैं, जहां नदी और पुल को ही महत्व देते हैं, लेकिन यह एक अद्वितीय और सुंदर पिकनिक स्थल भी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 123 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बारसूर का सातधार एक चमकता हुआ गहरा सांविदानिक अनुभव प्रदान करता है.
खूबसूरत वादियों की सुंदरता
सातधार जलप्रपात का पर्यटन समूह रूप में बारसूर के पुरातात्विक संग्रहालय, मामा भांजा मंदिर, बत्तीसा मंदिर, गणेश प्रतिमा आदि के साथ-साथ निकट नागफनी में नागमाता मंदिर, मिलकुलवाड़ा-हांदावाड़ा जलप्रपात, तुलारगुफा, समलूर का खजुराहो कालीन शिव मंदिर, दंतेवाड़ा दंतेश्वरी शक्तिपीठ, गुमरगुछ छत्तीसगढ़, अपनी ऐतिहासिक धरोहर के नाम से प्रसिद्ध हैं, और यहां की संस्कृति, त्योहार, और खानपान के साथ-साथ खूबसूरत वादियों की सुंदरता से भी मशहूर है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Latest hindi news, Local18, Raipur news, Travel 18
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 14:58 IST