01
: पौड़ी जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है. देवदार, चीड़, बांज, के जंगलों के बीच बसा खूबसूरत पर्यटक स्थल दिल्ली एनसीआर समेत अन्य जगहों से आने वाले टूरिस्ट की पहली पसंद है, क्योंकि यहां दिल्ली, हरिद्वार, कोटद्वार होते हुए बेहद कम समय में पहुंचा जा सकता है. यहां आपको कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल, मंदिर, समेत सेना की छावनी देखने व जंगल एडवेंचर करने को मिल जाएगा. यहां टिप एंड टॉप, सेंट मेरी चर्च, स्नो प्वाइंट, समेत दरबान सिंह संग्रहालय अपने आप में प्रसिद्ध है. यहां स्टे के लिए लग्जरी प्रॉपर्टी से लेकर आम बजट तक के होटल उपलब्ध हैं.