05
साउथ दिल्ली के साकेत में स्थित चंपा गली एक शानदार जगह है. इस जगह को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है. इस जगह पर आपको छोटे कॉफी हाउस, क्लासिक हैंडमेड आर्ट और क्राफ्ट आइटम्स, रचनात्मक रूप से बनाए गए स्टूडियोज देखने को मिलेंगे. वही यह का एंबिएंस काफी सुकूनभरा होता है.