Tuesday, September 26, 2023

दिल्‍ली से कुछ ही घंटों की दूरी पर हैं 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन, खूबसूरती से मोह…

हाइलाइट्स

ये सभी जगहें दिल्‍ली से 200 से 400 किलोमीटर के अंदर मौजूद हैं.
इन जगहों पर आप अपने परिवार दोस्‍तों के साथ वीकेड पर जा सकता है.

Offbeat Destinations Near Delhi: दिल्‍ली वाले घूमने फिरने के शौकीन कहे जाते हैं. वे हमेशा उन जगहों की तलाश में रहते हैं जहां कुछ हीं घंटों में पहुंचा जा सकता है और मौज मस्‍ती की जा सकती है. घूमने के लिए अगर आप भी कुछ नई जगहों की खोज कर रहे हैं तो हम बताते हैं कुछ ऐसी ऑफ बीट डेस्टिनेशन के बारे में, जो दिल्‍ली से 400 किलामीटर की दूरी के अंदर स्थित है. यहां आप हर तरह के एडवेंचर का मजा ले सकते हैं और खूबसूरती को भी एन्‍जॉय कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि दिल्‍ली से आप किन ऐसी जगहों पर जा सकते हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होगा.

Also READ  दिल्ली की भीड़ में भी अकेले हैं आप? इन 5 जगहों पर करें विजिट, मिलेगा सुकून,...

पंगोट, उत्‍तराखंड- नैनीताल जिले में स्थित पंगोट एक छोटा सा पहाड़ी शहर है जो दिल्‍ली से करीब 310 किलोमीटर की दूरी पर है. अगर आप खुद को प्रकृति प्रेमी और पक्षी प्रेमी मानते हैं तो ये जगह आपके लिए स्वर्ग जैसा है. यहां लगभग 580 प्रजाति के पक्षी हैं. यहां के रिसॉर्ट्स बहुत खूबसूरत हैं. यहा आप कैम्पिंग, जंगल सफारी, ट्रैकिंग आदि कर सकते हैं. ठहरने के लिए आप जंगल लोर बर्डिंग लॉज, होटल अरन्या विरासत आद‍ि में ठहर सकते हैं.

फागू, शिमला- यह शिमला के कुफरी क्षेत्र का एक खूबसूरत पहाड़ी शहर है जहां से आप हिमालय शिखरों की झलक देख सकते हैं. छोटे पत्थर की दीवारों वाले घरों और हरे-भरे पेड़ पौधों से भरे इस जगह पर आप वीकेड पर आ सकते हैं और स्कीइंग, कैम्पिंग, ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. ये जगह दिल्‍ली से करीब 380 किमी की दूर पर है.

Also READ  इन 5 जगहों का गणेश महोत्‍सव दुनियाभर में फेमस, घर से लेकर पंडालों तक रहती है...

नौकुचियाताल, उत्तराखंड- नौकुचियाताल के दोनों तरफ भीमताल और नैनीताल मौजूद है. यह शहर सुरम्य पहाड़ी शहर है जो अपनी शांत और सुंदर झील के लिए जाना जाता है. यहां आप नौकायन, पैराग्लाइडिंग, भीमताल का भ्रमण आदि कर सकते हैं. यह जगह दिल्‍ली से करीब 320 किमी की दूरी पर मौजूद है.

इसे भी पढ़ें : नोएडा में हैं तो जरूर जाएं इन 5 जगहों पर, शॉपिंग ही नहीं, घूमने-फिरने के लिए भी हैं मशहूर, दूर-दूर से आते हैं लोग

दौसा, राजस्‍थान- दौसा एक अनोखा पारंपरिक गांव है, जहां भद्रावती महल और खवारावजी जैसे कई अन्य ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं. यह दिल्ली के पास के ऑफबीट स्थलों में से एक है जहां आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं. यहां का विशाल स्‍टेप वेल या बाउली,मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, भानगढ़ किला आप विजिट कर सकते हैं. यह जगह दिल्‍ली से करीब 258 किमी की दूरी पर मौजूद है.

Also READ  घुमावदार रास्ते, खूबसूरत वादियां... ये मालवा है या जम्मू-कश्मीर? तस्वीरें...

इसे भी पढ़ें : शॉपिंग और घूमने-फिरने के लिए ही नहीं, जायके के लिए भी मशहूर है पुरानी दिल्‍ली, 5 जगहें जरूर करें एक्‍सप्‍लोर

नाहन, हिमाचल प्रदेश- शिवालिक पहाड़ियों से घिरा हिमाचल प्रदेश का यह शांत शहर, नाहन दिल्ली से केवल 248 किलामीटर की दूरी पर ही मौजूद है. इसे दिल्‍ली के करीब के सबसे अच्छे ऑफबीट स्थलों में से एक कहा जा सकता है. यहां जाएं तो आप रेणुका झील, रानी ताल, जम्मू पीक, माल रोड, त्रिलोकपुर मंदिर जरूर घूमें. यहां आप बोटिंग, कैम्पिंग, फोर्ट जैतक की यात्रा, रेणुका वन्यजीव अभयारण्य का मजा ले सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Travel, Travel Destinations

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular