Monday, September 25, 2023

Russia Vs Ukraine Clash In UN International Court On Genocide Claims

Russia Ukraine War: डेढ़ साल से जारी जंग के बीच रूस और यूक्रेन सोमवार (18 सितंबर) को यूएन की इंटरनेशनल कोर्ट के समक्ष एक मामले में आमने-सामने होंगे. दरअसल, यूक्रेन ने रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में अर्जी दी थी. इस मामले की सुनवाई हेग में हो रही है.

गौरतलब है कि पिछले साल 24 फरवरी को रूसी आक्रमण के कुछ ही दिनों बाद यूक्रेन इस मामले को संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च अदालत में लाया था. कीव का तर्क है कि रूस यह कहकर अंतरराष्ट्रीय कानून का दुरुपयोग कर रहा है कि पूर्वी यूक्रेन में कथित नरसंहार को रोकने के लिए उसका आक्रमण उचित था. बता दें कि रूसी अधिकारी यूक्रेन पर नरसंहार करने का आरोप लगाते रहते हैं.

Also READ  US Presidential Election 2024 Candidate Nikki Haley Claimed China Is...

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूस चाहता है कि मामले को खारिज कर दिया जाए और इंटरनेशनल कोर्ट (ICJ ) के अधिकार क्षेत्र पर आपत्ति जताई जाए. रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार से शुरू हो रही यह सुनाई 27 सितंबर तक चलने वाली है. सुनवाई के दौरान कोर्ट के अधिकार क्षेत्र के बारे में कानूनी तर्कों पर विचार किया जाएगा.

कोर्ट के समक्ष यूक्रेन ने क्या कहा था?
 
इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट के समक्ष यूक्रेन ने कहा था कि हम इस इमारत में हैं, जिसे शांति का महल कहा जाता है, जबकि हमारे देश पर हमले हो रहे हैं. रूसी बम और मिसाइलों से आक्रामण हो रहा है. लाखों लोग खतरे में हैं. ऐसे में रूस उसके देश में सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोके. वहीं, मॉस्को का कहना है कि यूक्रेन अपनी सैन्य कार्रवाई करने के साथ-साथ रूस पर दोष मढ़कर केस को गोल-गोल घुमाना चाहता है. 

Also READ  जनवरी के आखिरी हफ्ते में होंगे पाकिस्तान में आम चुनाव

यूक्रेन के पक्ष कोर्ट सुना चुका है एक फैसला

इससे पहले इस मामले में बीते साल मार्च में सुनवाई हुई थी, जब अदालत ने यूक्रेन के पक्ष में फैसला सुनाया था. साथ ही अदालत ने रूस को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई तुरंत बंद करने का आदेश दिया था. हालंकि रूस ने कोर्ट के फैसले को गंभीरता से नहीं लिया और यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई जारी रही. 

Also READ  Knife Found In Abdomen Of Nepal Man Who Suffering From Pain

सोमवार को होने वाली सुनवाई में अदालत 32 अन्य राज्यों की दलीलें भी सुनेगी, जो यूक्रेन के इस तर्क का समर्थन करते हैं कि अदालत के पास मामले को आगे बढ़ाने का अधिकार क्षेत्र है. आईसीजे के फैसलों पर नजर रखने वाली जूलियट मैकइंटायर ने कहा, “अदालत के लिए यह काफी सकारात्मक लग रहा है कि उसका अधिकार क्षेत्र है.”

ये भी पढ़ें: Vivek Ramaswamy: खुद 29 बार उठाया फायदा, अब H-1B वीजा कार्यक्रम को खत्म करना चाहते हैं विवेक रामास्वामी, इसे बताया ‘गिरमिटिया’ दासता

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular