Monday, December 4, 2023

Pushkar Singh Dhami Target Ashok Gehlot Government Rajasthan Says State…

Kota News: परिवर्तन यात्रा में कोटा आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने पेपर लीक, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, क्राइम से लेकर सनातन संस्कृति पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रहार की तीव्र आलोचना की. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा से राजस्थान में परिवर्तन आएगा. परिवर्तन संकल्प रथ को निकलते देख  अपार उत्साह उमंग जोश देखा गया. बुजुर्ग आशीर्वाद दे रहे हैं.

राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का संकल्प कर लिया है और मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनने वाली है. जिस प्रकार से मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान बड़ा है. जी 20 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मिली. जिस तरह से दिल्ली घोषणा पत्र जारी हुआ वह बहुत बड़ी कूटनीतिक सफलता थी. अफ्रीकन समूह को जी-20 में शामिल करना यह बड़ी उपलब्धि रही है.

विवादों को आपस में निपटा लिया जाएगा
राजस्थान में परिवर्तन यात्रा में वसुंधरा राजे के नहीं आने और कई सीएम आने के सवाल पर कहा कि वह बाहर हैं और मेरी उनसे बात हो गई है. वहीं रामगंजमंडी में पूर्व विधायक द्वारा नारेबाजी करना और रामगंजमंडी विधायक के पुत्र द्वारा एक कार्यकर्ता को थप्पड मारने के सवाल पर कहा कि यह बडी पार्टी है और विवादों को आपस में निपटा लिया जाएगा. 

Also READ  Aries Horoscope Today 28 November 2023 Mesh Rashifal

 महिला बिल पास होना ऐतिहासिक कार्य 
धामी ने कहा कि हजारों लाखों लोगों की आस्था का केंद्र भगवान श्री राम का मंदिर भव्य बन रहा है. अयोध्या में भव्य और दिव्या मंदिर का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक का मामला हो चाहे महिला आरक्षण की बात हो इतिहास बन गया है. महिला बिल पास हुआ है वह एक बड़ा काम हुआ है. मातृशक्ति को आगे लाना मोदी जी की प्राथमिकता में रहा है और यह आजादी के बाद ऐतिहासिक काम हुआ है. 

 ‘घमंडियां गठबंधन’ को भारत कहने में चिढ क्यों है
उन्होंने कहा कि उन्हें भारत कहने में चिढ क्यों है. वंदे मातरम कहने में चिढ़ क्यों है. उसका क्यों विरोध करते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि पीएम मोदी का विरोध करते-करते यह लोग देश का विरोध करने लग गए. कांग्रेस पार्टी भानुमती का कुनबा है.  

Also READ  Gemini Astrology Rashifal Horoscope Today Aaj Ka Rashifal 29 November...

केंद्र से मिलने वाली राशी भी खर्च नहीं कर पा रही राजस्थान सरकार 
धामी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि केंद्र से मिलने वाली धनराशि को भी यह लोग प्रदेश में लगाना नहीं चाहते. राजस्थान की जनता को लाभ पहुंचाना नहीं चाहते. जल जीवन मिशन की राशि को नहीं लगाया गया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर वन है. 

उन्होंने गठबंधन के बारे में कहा कि इस गठबंधन में होड़ लगी है कि ज्यादा से ज्यादा सनातन संस्कृति हिंदू संस्कृति के लिए कौन अधिक से अधिक शब्दों का प्रयोग कर सकता है. कौन अधिक से अधिक नीचता पर जा सकता है. इस प्रकार का काम हो रहा है. उदय निधि स्टालिन तमिलनाडु के मंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की टिप्पणी उन्होंने देश के लिए, हिंदू संस्कृति के लिए की है. सनातन हिंदू संस्कृति की तुलना डेंगू मलेरिया से की और गठबंधन के बड़े-बड़े लोग शांत रहते हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी शांत रहते हैं. अन्य गठबंधन के साथी सारे के सारे चुप बैठे रहते हैं. 

Also READ  Travel Tips Long Weekends On New Year 2024 Best Destinations To Explore

हिंदू संस्कृति के विरोध का सबसे अग्रणी राज्य बन गया राजस्थान
धामी ने कहा कि राजस्थान तो सनातन हिंदू संस्कृति के विरोध का सबसे अग्रणी राज्य बन गया है. दशहरा पर्व हो रामनवमी हो या अन्य पर्व हो उन पर्वों पर पाबंदी लगा दी जाती है. यह हम देख रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जो कहा है वह किया है. चाहे कश्मीर में धारा 370 की बात हो वहां आज अमन शांति है. लोग बड़ी-बड़ी बातें करते थे की धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बह जाएगी. कत्ले आम हो जाएगा. ऐसा कुछ नहीं हुआ. देश के इतिहास में इससे बढ़िया सुशासन नहीं हो सकता.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: ‘शिगूफे छोड़ना BJP की पुरानी आदत’, सचिन पायलट का केंद्र सरकार से सवाल- लुकाछिपी का खेल क्यों खेला जा रहा?

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular