Tuesday, September 26, 2023

PM Narendra Modi Birthday Celibration In Pakistan Person Cut Cake On…

Pakistani On PM Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन कल यानी 17 सितंबर को था. इस मौके पर न ही सिर्फ देश के लोगों ने जश्न मनाया बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी लोगों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर केक काटकर जश्न मनाया. पाकिस्तान में पीएम मोदी के सबसे बड़े फैन माने जाने वाले आबिद अली ने पीएम मोदी के जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हुए अपने दोस्तों और पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी के साथ मिलकर केक काटा. मोदी के जन्मदिन पर आबिद अली ने कहा कि मैंने स्पेशल तौर पर केक का ऑर्डर दिया था, जिसे मैंने काटा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं दिल से मोदी जी की इज्जत करता हूं.

Also READ  Russia Ukraine War Ukrainian Army Targets Crimean City After Attacking...

इसी मौके पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आबिद अली से सवाल किया कि इससे पहले पाकिस्तानी नेता जैसे शहबाज शरीफ और इमरान खान का भी जन्मदिन गुजरा था. उस मौके पर आपने केक क्यों नहीं काटा. इस पर आबिद अली ने कहा कि तारीफ और सेलिब्रेशन वैसे लोगों की कि जाती है, जिन्होंने अच्छा काम किया हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे लगा मोदी जी बूढ़े हो गए हैं. इनके बाद योगी जी आएंगे या कोई और आएंगे. हालांकि, मुझे लगता है कि अभी मोदी दी 2 बार और प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

Also READ  Watch Viral Video Pakistani People Supported India Said Canada Is Left Alone

‘मोदी ज्यादा यंग है’
पाकिस्तानी शख्स ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि दुनिया के बाकी जो नेता है, वो ज्यादा उम्रदराज के है. उदाहरण के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जिनकी उम्र 80 साल है. ऐसे नेताओं से तो मोदी ज्यादा यंग है.

इस लिहाज से वो आगे भी राजनीति में सक्रिय रहेंगे और दो बार पीएम रह सकते हैं. आपको बता दें कि कल पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन था. उनका जन्म साल 1950 में गुजरात के वडनगर में हुआ था. आज के वक्त मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता माने जाते हैं.

इटली की प्रधानमंत्री ने दी बधाई
आपको बता दें कि मोदी जी के जन्मदिन पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि हैप्पी बर्थडे मोदी दी. इटली एक ऐसे दोस्त के महान राष्ट्र के इतिहास पर गर्व करता है, जो भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें:Pakistan On Jammu Kashmir: एशिया कप जीता भारत तो पाकिस्तानी शख्स ने कहा- कश्मीर पाकिस्तान का नहीं होना चाहिए क्योंकि…

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular