Sunday, September 24, 2023

Nawaz Sharif’s Driver Spit On Female Journalist’s Face Video Viral On Social…

Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इन दिनों अपनी वतन वापसी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच उनके ड्राइवर ने एक बेहद ही घिनौना काम किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक महिला पर थूकता नजर आ रहा है. ख़ास बता यह है कि इस घटना के दौरान खुद नवाज शरीफ गाड़ी में मौजूद दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला 73 वर्षीय राजनेता के गाड़ी के पास आती दिख रही है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ खुद आगे की सीट पर बैठे हुए दिख रहे हैं. महिला नवाज शरीफ से सवाल करती है कि क्या आप भ्रष्ट हैं? इस दौरान पीड़ित महिला मोबाइल फोन पर जवाब रिकॉर्ड करने का प्रयास कर रही होती है.

Also READ  नासा ने बताया कब था दुनिया के सबसे गर्म साल, टूट गए सारे रिकॉर्ड, जानें क्या...

महिला पर थूक देता है ड्राइवर 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर कार की खिड़की खोलता है, जिसपर महिला अपना सवाल दोहराती है. वह कहती है कि ‘मैंने सुना है कि आप बहुत भ्रष्ट पाकिस्तानी राजनेता हैं.’ इस सवाल पर क्रोधित होकर नवाज शरीफ का ड्राइवर ने उसके चेहरे पर थूक कर खिड़की चढ़ा देता है और गाड़ी लेकर चल देता है. 

पीटीआई नेता ने साधा निशाना 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सदस्य डॉ. फातिमा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वीडियो में दिख रही महिला एक पत्रकार है. उन्होंने लिखा, ”नवाज शरीफ के ड्राइवर ने सवाल पूछने वाले पत्रकार के चेहरे पर थूका! कोई भी उदारवादी, बुद्धिजीवी या नारीवादी इसके ख़िलाफ़ नहीं बोलेगा. लेकिन यह बेहद घिनौना है.”

यह घटना कथित तौर पर शनिवार (16 सितंबर) को लंदन के हाइड पार्क इलाके में हुई. बता दें कि नवाज शरीफ 2019 में पाकिस्तान छोड़ने के बाद लंदन में रह रहे हैं. भ्रष्टाचार के मामलों में नवाज शरीफ साल 2018 में दोषी ठहराए गए थे. जिसके बाद उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद साल 2019 में वह इलाज के लिए लंदन चले गए और तब से वहीं रह रहे हैं, लेकिन अब खबर है कि 21 अक्टूबर को वापस पाकिस्तान लौट रहे हैं. 

Also READ  Earthquake Strikes Northeast Of Taiwan With Magnitude 6 Buildings Shakes
Also READ  Bilawal Bhutto Zardari On India Canada Tension Said India Hindutva Terrorist...

ये भी पढ़ें: China-Taiwan Conflict: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा ‘ड्रैगन’, चीन के 103 लड़ाकू विमान 24 घंटे के अंदर दिखे ताइवान हवाई सीमा के पास, मचा हड़कंप

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular