Sunday, September 24, 2023

Motivational Quotes Happines Tips Success Get Through Hard Work

Motivational Quotes: मनुष्यों के जीवन का सफर सुहाना जरुर होता है लेकिन इस सफर में कब, कहां, कैसे गढ्ढे आ जाए इसकी किसी को खबर नहीं होती है. ऐसे समय में कभी भी जोखिम लेने से डरना नहीं चाहिए. अगर आप सफल हो जाते हैं तो दुसरो का नेतृत्व करते हैं. अगर असफल होते है तो आप दूसरों का मार्ग दर्शन कर सकते हैं.

दोनों ही मामलों में जीत आपकी ही है. बस खुद पर विश्वास रखिए, विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है. हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे मोटिवेशनल कोट्स जो आपकी जिंदगी में आत्मविश्वास जगाने में बहुत मददगार साबित होंगे

Also READ  How To Make Healthy And Tasty Sattu Paratha At Home Note The Recipe

जिस मेहनत से आज आप भाग रहे हो, वही कल आपको सफलता दिलाएगी.

झोंक दो खुद को इस आग में यही कल आपको हीरा बनाएगी

जीतने की संकल्प शक्ति, सफल होने की दृढ़ इच्छा ये ऐसी कुंजियां हैं

जो व्यक्ति को निखारकर उसे सफलता के रास्ते पर ले जाती है.

कामयाब होना है तो पहाड़ पर चढ़ना पडेगा. पहाड़ चढ़ने वाला झुक कर पहाड़ चढ़ता है

और उतरने वाला अकड़ कर. इसलिए जो व्यक्ति झुक रहा है वो शिखर पर पहुंचेगा

वहीं अहंकार में रहने वाला तेजी से नीजे आएगा.

Also READ  Follow These Tips Before Shampooing Your Hair, Your Hair Will Become...

जब हम किसी स्थिति को बदलने में सक्षम नहीं हैं

तो हमें खुद को बदलने की चुनौती देनी चाहिए.

असफलता का मौसम सफलता का बीज बोने के लिए सबसे अच्छा समय है.

सफलता किसी भी उम्र में अच्छी है, लेकिन जितनी जल्दी आप इसे पा लेंगे

उतनी ही देर तक आप इसका आनंद ले पाएंगे.

अहंकार मनुष्य का बहुत बड़ा दुश्मन है जो सोने के

हार को भी मिट्टी का बना देता है.

यदि आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आए हैं तो

आपको वही मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है.

दुसरो पर ज्यादा निर्भर ना रहें क्योंकि जब आप किसी की छाया में होते हैं

Also READ  Virgo Daily Horoscope Dainik Rashifal 18 September 2023 Kanya Rashi Aaj...

तो आपको अपनी परछाई नजर नहीं आती.

सब्र एक ऐसी सवारी है जो गिरने नहीं देती अपने

सवार को न किसी की नज़रों में न किसी के क़दमों में

Motivational Quotes: असलीयत जाननी है तो लोगों को इन 4 चीजों पर परखें, एक पल में हो जाएगा फैसला

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular